छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में 57 पदों पर भर्ती : अंतिम तिथि – 24 जनवरी 2025

By Loman Kumar

Updated On:

Vyavhar Nyayadheesh bharti Online Apply
Follow Us

Cgpsc Notification 2025 in hindi

CG PSC : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के निर्देश एवं प्रावधान के परिपालन में राज्य सेवा परीक्षा 2025 के अंतर्गत कुल 57 पदों को अलग – अलग जातियों पर छत्तीसगढ़ के निवासियों से ऑनलाइन  के माध्यम से आवेदन आमंत्रित की गई है परन्तु E Rojgar samachar Vacancy News के माध्यम से दी गई सभी जानकारी को पूरा पढ़ने के बाद CG PSC के अंतर्गत निकली व्यवहार न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) के लिए ऑनलाइन  के माध्यम से आवेदन करें , आवेदन से पूर्व सभी जानकारी के लिए निचे दिए प्रारूप को पूरा पढ़ें |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Chhattisgarh Public Service Commission

CGPSC पोस्ट लिस्ट 2025

पद नामपदों की संख्या
व्यवहार न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी)57 पद

Cgpsc ki yogyata kya hai age limit :-

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अंतर्गत निकली व्यवहार न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम स्नातक पास होना अनिवार्य है एवं आयु सीमा की बात की जाये तो सम्बंधित पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी 2025 के अनुसार 21 से 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए | (आयु सीमा में छुट की जानकारी के लिए पीडीऍफ़ का अवलोकन करें )

छतीसगढ़ लोक सेवा आयोग आवेदन फॉर्म कैसे भरें :-

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अंतर्गत निकली व्यवहार न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से स्वीकार किया जायेगा जिसके लिए आवेदन के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें –

  • सबसे पहले google में जाकर सर्च करें Cgpsc |
  • अब दुसरे नंबर में loging लिखा हुआ दिखेगा उस पर क्लिक करें |
  • अब loging का पेज खुलेगा जिसमे से New Candidate को रजिस्ट्रेशन हियर पर क्लिक करें |
  • पुराने अभ्यर्थी ईमेल आईडी और पासवर्ड को भरें और लॉग इन पर क्लिक करें |
  • इस प्रकार से अब अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर , आधार कार्ड जैसे सभी जानकारी को भरते जाये |
  • अपना लाइव फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें |
  • पदों का चयन करें और सभी निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन फ़ीस पर क्लिक करें |
  • और अंत में फॉर्म प्रिव्यू कर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर जरुर रखें |

छतीसगढ़ लोक सेवा आयोग आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज :-

  • स्नातक का मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • लाइव फोटो
  • हस्ताक्षर
  • जाति एवं निवास प्रमाण पत्र

cgpsc आवेदन फीस 2024 :-

दोस्तों cgpsc ka fees kitna hai आपको बता दे ऑनलाइन पोर्टल चार्ज एवं GST fees सहित ST / OBC/ General सभी के लिए 47.20 रुपये का फीस देय होगा |

ST47.20 /-
OBC47.20 /-
General47.20 /-

छत्तीसगढ़ से बाहर निवासियों के लिए आवेदन फीस 400 /- लगेगा |

CGPSC चयन प्रक्रिया :-

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अंतर्गत निकली व्यवहार न्यायाधीश 2025 के लिए चयन आपके शैक्षणिक योग्यता / लिखित परीक्षा / शारीरिक दक्षता और साक्षात्कार के सम्बंधित पदों के लिए अंतिम मेरिट लिस्ट जारी कर कुल 57 पदों के लिए चयन किया जायेगा ज्यादा जानकारी के लिए Notification का अवलोकन कर सकते हो |

Cgpsc notification 2025 in hindi pdf download :-

आभार :-

आशा करता हूँ साथियों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए जानने योग्य रहा होगा क्योंकि ई रोजगार समाचार का उद्देश्य ही यही है कि छत्तीसगढ़ के साथ – साथ अन्य राज्यों की जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से या हमारे whatsapp Group के माध्यम से देते रहना ! आपने अपना कीमती समय हमें दिया इसके लिए E Rojgar Samachar आपका हमेशा आभारी रहेगा धन्यवाद !


Loman Kumar

नमस्ते ! मेरा नाम लोमन कुमार है | मै पिछले 4 सालों से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ | मै रोजगार समाचार, सामान्य ज्ञान , करेंट अफेयर्स , जॉब्स प्रोफाइल और फ्री नोट्स  की  जानकारी आसान भाषा में निरंतर देने का प्रयास करता हूँ,अतः लोगो को सही और सटीक जानकारी देना ही मेरा उद्देश्य है !

Leave a Comment