नमस्ते साथियों ! आज हम आप सभी के लिए samanya Gyan और पहेलियों से सम्बंधित प्रश्नों को लेकर आये है जो की कभी न कभी आपके मन में भी यह सवाल आया होगा या कही से आप सुने जरुर होंगे जैसे की ऐसा कौनसा नाम है , जिसे हिंदी अंग्रेजी और गणित तीनों भाषाओँ में लिखा जा सकता है ? इसी प्रकार से और बहुत सारे प्रश्न सुनने या पढने को मिलता है तो उन्ही सवालों को इस आर्टिकल के माध्यम से प्रस्तुत करने का प्रयास किये है तो चलिए देखते है Trending Quiz का यह प्रश्न –
चलिए देखें यह दिमागी सवालों को : –
इस लेख में जितने भी सवाल है कही न कही दिमागी और सामान्य ज्ञान से भरें हुए है इसलिए सभी सवालों को पढ़े और अपना जवाब कमेंट में जरुर दें साथ ही Gk Quiz पढ़ने की शौक़ीन है तो हमें जरुर फॉलो करें |
प्रश्न 01 . ऐसा कौन सा रंग है जो हरे रंग का विरोधी होता हैं?
लाल रंग (पहेलियां)
प्रश्न 02 – दुनिया की प्रथम घड़ी का निर्माण किस देश में हुआ था ?
जर्मनी
प्रश्न 03- ऐसे कौन से पौधे का फल है जिसके अंदर फूल होता है
गुलहर के पौधे
प्रश्न 04 – ऐसा क्या है जो फटने पर भी आवाज नहीं करती है ?
दुध
प्रश्न 05 – यूरिया का निर्माण शरीर के किस हिस्से में होता है?
यकृत
प्रश्न 06 – सोचों ऐसा कौन सा नाम है जो हिंदी, इंग्लिश और गणित में लिखा जा सकता है ?
विनौद ( V 9 द )
प्रश्न 07- किस देश के लोग अधिक परिश्रमी माने जाते हैं ?
जापान
प्रश्न 08 – किस देश में डॉक्टरों की संख्या सबसे अधिक है ?
भारत में
प्रश्न 09 – कौन है जो हमेशा आता है पर कभी नहीं आता है ?
आने वाला कल
प्रश्न 10 – वह कौन है जो प्रकाश में भी आपका पीछा नहीं छोड़ती ?
परछाई
आभार : –
हम आशा करते है दोस्तों, आज का यह सामान्य ज्ञान और पहेलियों वाला सवाल आपको काफी पसंद आया होगा, तो आपका क्या राय है हमें कमेट करके जरुर बताये और साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के बीच जरुर शेयर करें ! आपने अपना कीमती समय हमें दिया इसके लिए हम आपका आभारी है धन्यवाद् !