प्रयोगशाला परिचारक कैसे बने 2025 में ? कार्य,योग्यता,सैलरी, सिलेबस सभी जानकारी | Prayogshala Paricharak Kaise Bane ,

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम Prayogshala Paricharak Kaise bane, प्रयोगशाला परिचालक बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए एवं सैलरी, सिलेबस और चयन प्रक्रिया जैसे सभी जानकारी आपको इस लेख से जानने को मिलेगा इसलिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़े क्योंकि हमने इस लेख के माध्यम से आपको Prayogshala Paricharak Kya hota hai और Prayogshala Paricharak Kaise Bane, इसकी संपूर्ण जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से जानने को मिलेगा तो चलिए शुरू करते है जानते है की प्रयोगशाला परिचारक क्या होता है ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

1. प्रयोगशाला परिचारक क्या होता है ?

प्रयोगशाला परिचारक (Laboratory Attendant) एक ऐसा व्यक्ति होता है जो किसी प्रयोगशाला में आवश्यकतानुसार उपकरणों, सामग्री, और अन्य संसाधनों को व्यवस्थित करता है और प्रयोगशाला के सुचारू संचालन में सहायता करता है। उनके कार्यों में निम्नलिखित शामिल हो सकते हैं:

  1. उपकरणों और रसायनों की सफाई, देखभाल और रखरखाव।
  2. प्रयोगों के लिए आवश्यक सामग्री और उपकरणों को तैयार करना।
  3. प्रयोगशाला में स्वच्छता बनाए रखना।
  4. छात्रों और वैज्ञानिकों को प्रयोग के दौरान आवश्यक सामग्री प्रदान करना।
  5. सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करना और सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण करना।

प्रयोगशाला परिचारक का काम प्रयोगशाला के संचालन को आसान और सुरक्षित बनाना होता है।

2. प्रयोगशाला परिचारक को और क्या नाम से जानते है –

प्रयोगशाला परिचारक जिसे अंग्रेज़ी में ‘Laboratory Attendant’ कहते हैं और एक होता है प्रयोगशाला सहायक जिसे अंग्रेज़ी में Laboratory Assistant कहते हैं । परन्तु हम बात कर रहे है प्रयोगशाला परिचारक की तो प्रयोगशाला परिचारक, Laboratory Assistant यानि की प्रयोगशाला सहायक के निचे रहकर कार्य को करना होता है ।

3. Prayogshala Paricharak Kaise Bane –

प्रयोगशाला परिचारक (Laboratory Attendant) बनने के लिए कुछ आवश्यक योग्यताएं और कौशल होनी चाहिए ।

  1. शैक्षणिक योग्यता : – आम तौर पर प्रयोगशाला परिचारक योग्यता के लिए कम से कम 10वीं या 12वीं पास होना आवश्यक होता है। कुछ संगठनों में 10वीं के साथ विज्ञान विषय में उत्तीर्ण होना अनिवार्य हो सकता है । कुछ जगहों पर प्रयोगशाला तकनीक (लैब टेक्नोलॉजी) में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट भी माँगा जाता है।
  1. कौशल : – प्रयोगशाला उपकरणों और रसायनों का उपयोग कैसे करना है, इसकी बुनियादी जानकारी होनी चाहिए।
  2. उम्र (आयुसीमा) : – प्रयोगशाला परिचारक भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए यहां पर राज्य के निवासियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाती है।

4. प्रयोगशाला परिचारक के लिए आवेदन कैसे करें –

प्रयोगशाला परिचारक के लिए आवेदन अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकता है जैसे कि कई राज्यों में ऑफलाइन या कई राज्यों में ऑनलाइन भी हो सकता है तो यहां पर हम बात करने जा रहे हैं छत्तीसगढ़ की जहां पर प्रयोगशाला परिचारक बनने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होता है तो आवेदन कहा करे इसका निर्धारण राज्य सरकार के अधीन होता है परंतु इस बार प्रयोगशाला परिचारक के लिए आवेदन highereducation की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है।

आवेदन शुल्क –

Prayogshala Paricharak भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग राज्यों में अलग अलग हो सकता है अगर हम बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां पर लगभग आवेदन नि:शुल्क यानि की साइबर कैफे के अनुरूप लग सकता है ।

5. प्रयोगशाला परिचारक सिलेबस pdf download –

प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा में सामान्य विज्ञान और सामान्य अध्ययन से प्रश्न पूछा जा सकता है।

परीक्षा एक चरणों में होगी जो कि वस्तुनिष्ठ प्रकार के होगी।

कुल अंक – 100

विषयअंक
भाग – 01 सामान्य विज्ञान60
भाग – 02 सामान्य अध्ययन 40

prayogshala paricharak exam date –

छत्तीसगढ़ में प्रयोगशाला परिचारक के लिए नवंबर 2023 में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन लिया गया था जिसकी परीक्षा आगामी 3 – 4 माह के बीच में होना था परन्तु आदर्श आचार संहिता के कारण परीक्षा नहीं हो पाया और इसकी परीक्षा व्यापम लेगी जिसके लिए सभी उम्मीदवारों को एक निश्चित तिथि में व्यापम की मुख्य वेबसाइड में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर पूनः पंजीयन करना होगा और बात करें prayogshala paricharak exam date की तो prayogshala paricharak की exam 2024 में हो पाना मुश्किल है परन्तु एक अंदाजा जगाया जा सकता है की जब व्यापम से इसकी पंजीयन शुरू होगी उसके 2 माह के अन्तराल में prayogshala paricharak की exam होगी ऐसा माना जा सकता है और इस सम्बन्ध में कोई नोटिस आएगी तो हम whatsapp के माध्यम से सूचित कर देंगे |

इन्हें भी देखें –

prayogshala paricharak syllabus in hindiप्रयोगशाला परिचारक कैसे बने 2025 में ? कार्य,योग्यता,सैलरी, सिलेबस सभी जानकारी | Prayogshala Paricharak Kaise Bane ,

6. प्रयोगशाला परिचारक की तैयारी कैसे करें –

Prayogshala paricharak Exam ki taiyari kaise kare यह सवाल आपके भी मन में आ रहा होगा तो Prayogshala Paricharak परीक्षा की Taiyari करने के लिए सर्व प्रथम सिलेबस की जानकारी होना चाहिए क्योंकि सिलेबस के आधार पर ही प्रश्नों का चयन किया जाता है इसलिए सिलेबस की जानकारी है तो आप बड़ी आसानी से प्रयोगशाला परिचारक परीक्षा की तैयारी कर पायेंगे परंतु तैयारी करने के लिए सही बुक और सही गाइड का होना बेहद आवश्यक है तो हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कुछ चुनिन्दा बुक के बारे में बतायेंगे जिससे कि आपको prayogshala Paricharak ki taiyari करने में काफी मदद मिल सके |

प्रयोगशाला परिचारक के लिए बेस्ट बुक –

  1. सामान्य विज्ञान – ,कक्षा 6 से 10th का ncert books in hindi
  2. सामान्य अध्ययन – हरिराम पटेल / अरिहंत

7. चयन प्रक्रिया –

प्रयोगशाला परिचारक भर्ती प्रक्रिया अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है किन्तु छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो आने वाली भर्ती की प्रक्रिया व्यापम के माध्यम से होना है जिसके लिए आपको  लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के बाद मेरिट के आधार पर आपको चयनित किया जाएगा।

8. प्रयोगशाला परिचारक salary –

प्रयोगशाला परिचारक वेतन प्रति माह की बात करें तो वेतनमान मैट्रिक लेवल 06 के आधार पर दिया जाता है लगभग तीन साल की परीक्षा अवधि में कम से कम 18000/- से 25000/- के मध्य प्रयोगशाला परिचारक salary दिया जाता है ।

9. प्रयोगशाला परिचारक के कार्य –

प्रयोगशाला परिचालक (लैब टेक्निशियन) के कई महत्वपूर्ण कार्य होते हैं, जिनमें शामिल हैं:

  1. प्रयोगशाला उपकरणों की तैयारी: प्रयोगों के लिए आवश्यक उपकरणों को तैयार करना, उनकी सफाई करना और यह सुनिश्चित करना कि वे सही तरीके से काम कर रहे हैं।
  2. सहयोग :- प्रयोगशाला में छात्रों और अध्यापकों की प्रयोग में सहायता करना ।
  3. उपकरण :- सभी प्रयोगशाला के उपकरणों का देख-रेख करना ।
  4. प्रयोगशाला के सभी सामानों का प्रयोगशाला सहायक की अनुपस्थिति में परिचारक को प्रभारी के रूप में कार्य करना होता है ।
  5. रसायन और रसायनिक यौगिकों की माप: प्रयोगों में उपयोग होने वाले रसायन और यौगिकों को सही मात्रा में मापना।
  6. डेटा रिकॉर्डिंग: प्रयोगों के परिणामों को सटीक रूप से रिकॉर्ड करना और उन्हें आवश्यकतानुसार रिपोर्ट करना।
  7. सुरक्षा उपायों का पालन: प्रयोगशाला में काम करते समय सुरक्षा मानकों का पालन करना और यह सुनिश्चित करना कि सभी उपकरण और रसायन सुरक्षित रूप से उपयोग किए जा रहे हैं।
  8. प्रयोगशाला उपकरणों का रखरखाव: उपकरणों की नियमित जांच करना, उन्हें ठीक करना और आवश्यकतानुसार उन्हें बदलना।
  9. रिपोर्ट और दस्तावेज़ तैयार करना: प्रयोगशाला के परिणामों और विश्लेषणों के आधार पर रिपोर्ट तैयार करना।

प्रयोगशाला परिचालक का काम सटीकता, धैर्य और सावधानी की मांग करता है ताकि प्रयोग सही तरीके से और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सकें।

10. Conclusion

आपने इस आर्टिकल में जाना कि - Prayogshala Paricharak Kaise Bane, (प्रयोगशाला परिचारक कैसे बने) Prayogshala Paricharak Syllabus, (प्रयोगशाला परिचारक Syllabus) प्रयोगशाला परिचारक की सैलरी क्या होती है, प्रयोगशाला परिचारक बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए , प्रयोगशाला परिचारक की तैयारी कैसे करें , prayogshala Paricharak Exam date जैसे सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल से जानने को मिला होगा | आप हमारे whatsapp से भी जुड़ सकते है जिससे की इसी तरह की ज्ञानवर्धक जानकारी मिलते रहे !    आपने अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद !

नमस्ते ! मेरा नाम लोमन कुमार है | मै पिछले 4 सालों से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ | मै रोजगार समाचार, सामान्य ज्ञान , करेंट अफेयर्स , जॉब्स प्रोफाइल और फ्री नोट्स  की  जानकारी आसान भाषा में निरंतर देने का प्रयास करता हूँ,अतः लोगो को सही और सटीक जानकारी देना ही मेरा उद्देश्य है !

Leave a Comment