छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला में वाटरशेड सचिव पद हेतु विभिन्न पद निकली हुई है जिसके लिए योग्य उम्मीदवार से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जल ग्रहण विकास घटक के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किया गया है आवेदन करने की इच्छुक समस्त उम्मीदवार अंतिम तिथि तक विभाग को आवेदन कर सकते हैं
विषय सूचि –
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत निकली maicrowater shed sachiv पद हेतु कुल 10 पदों के लिए ऑफलाइन के माध्यम से 12 वी पास युवाओं के लिए नयी भर्ती देखने को मिल रहा है इस sachiv maicrowater shed के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि के पूर्व सचिव मैक्रोवाटर शेड पद के लिए ऑफलाइन आवेदन के माध्यम से आवेदन कर सकते है |
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना पर भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी :-
विभाग का नाम :- | प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना |
भर्ती / परीक्षा का नाम :- | सीधी भर्ती |
आवेदन का माध्यम :- | ऑफलाइन |
नौकरी का स्थान :- | छत्तीसगढ़ (दंतेवाडा) |
इसे भी चेक करें ➡ छ.ग. कुटुंब न्यायालय रायपुर में सीधी भर्ती 2022
sachiv maicrowater shed Requirement पद एवं पदों की संख्या –
पद नाम – | पदों की संख्या – |
---|---|
सचिव मैक्रोवाटर शेड | 10 पद |
आयु सीमा :-
छत्तीसगढ़ सचिव मैक्रोवाटर शेड, के लिए आवेदक की आयु सीमा 01 जनवरी 2022 के आधार पर कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष के मध्य होना चाहिए आयु सम्बंधित छुट के लिए Notification का अवलोकन कर सकते है |
शैक्षणिक योग्यता :-
micro watershed vacancy 2023, के अंतर्गत निकली पद के लिए योग्यता निम्न अनुसार है –
सचिव मैक्रोवाटर शेड – | 12 वी पास । |
वेतनमान :-
micro watershed sachiv के पद पर कार्य करने पर आपको प्रतिमाह 5000/- के आधार पर वेतनमान दिया जायेगा |
पद नाम | वेतनमान |
---|---|
सचिव मैक्रोवाटर शेड – | 5000/- |
इसे भी चेक करें ➡ स्नातक पास सरकारी नौकरी
आवेदन फीस :-
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में आवेदन करने के लिए केवल ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा जिसके लिए आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पता लिखा हुआ लिफाफा 25/- ₹25 को डाक टिकट सहित पत्र व्यवहार के लिए संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा ज्यादा जानकारी के लिए Dantewada.nic.in की वेबसाइट का अवलोकन कर सकते है ,
अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग :- | – |
अनु . जाति / अनु . जनजाति | – |
छत्तीसगढ़ सिचाई विभाग के महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण :-
आवेदन की प्रारंभिक तिथि :- | 17/03/2023 |
आवेदन की अंतिम तिथि :- | 16/04/2023 |
पीडीऍफ़ डाउनलोड :- | Click Here |
अन्य सरकारी नौकरी :- | Click Here |
Telegram Join :- | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
चयन प्रक्रिया –
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत निकली सचिव मैक्रोवाटर शेड के पद के लिए चयन हेतु आपके शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट सूचि दस्तावेज सत्यापन के अनुसार सचिव मैक्रोवाटर शेड पद के लिए भर्ती लिया जायेगा |
आवेदन भेजने हेतु दस्तावेज –
- बारहवी का मार्कसीट
- आवेदन पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट फोटो
- रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
- स्वप्रमाणित होना चाहिय
आवेदन भेजने का पता :- पता उपसंचालक कृषि जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ पिन कोड 494449 के पते पर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट या स्वयं उपस्थित होकर सचिव मैक्रोवाटर शेड के लिए आवेदन कर सकते है ज्यादा जानकारी के लिए Rojgar Samachar PDF का अवलोकन कर सकते है |
लोगों द्वारा पूछे जाने वाले सवाल –
छत्तीसगढ़ सचिव मैक्रोवाटर शेड के लिए क्या योग्यता रखी गई है ?
सचिव मैक्रोवाटर शेड पद के लिए आवेदन करने के लिए 12 वी पास होना चाहिए |
मैक्रोवाटर शेड सचिव का क्या कार्य होता है ?
मैक्रोवाटर शेड सचिव को वाटर शेड परियोजना सम्बंधित सभी वित्तीय एवं संरक्षण का कार्य करना होता है |