छतीसगढ़ महिला हेल्पलाइन 181 संचालन हेतु संविदा पदों पर भर्ती : Mahila helpline 181 jobs vacancy 2024

By Loman Kumar

Published On:

Mahila helpline 181 jobs vacancy 2024
Follow Us

Mahila helpline 181 jobs vacancy 2024 : महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित मिशन शक्ति योजना के तहत हेल्पलाइन 181 के संचालन हेतु जारी राज्य मुख्यालय रायपुर में विभिन्न पदों पर एकमुश्त / संविदा मासिक वेतन पर भर्ती के लिए आवेदन पात्र आवेदकों से आवेदन पंजीकृत डाक या फिर स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से दिनांक 10 जनवरी 2025 शाम 5:00 बजे तक आवेदन आमंत्रित की गई है

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

पद एवं पदों की जानकारी –

पद नामपदों की संख्या
हेल्पलाइन एडमिनिस्ट्रेटर (महिलापद)01 पद
कॉल ऑपरेटर (महिला पद)12 पद
आईटी सुपरवाइजर01 पद
मल्टीपर्पज स्टाफ03 पद
सिक्योरिटी गार्ड / नाइट गार्ड03 पद

शैक्षणिक योग्यता –

कक्षा 8वीं / 10वी / स्नातक/ स्नातकोत्तर की डिग्री एवं मान्यता प्राप्त कंप्यूटर संस्था से कंप्यूटर में डिप्लोमा साथ ही संवाद कौशल है तो अपने रुचि के अनुसार पद का चयन करें।

आयुसीमा –

महिला हेल्प लाइन 181 के पदों पर कार्य करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 21 से 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए। 

वेतनमान कितना होगा –

पद नामसैलरी
हेल्पलाइन एडमिनिस्ट्रेटर (महिलापद)45000/-
कॉल ऑपरेटर (महिला पद)20000/-
आईटी सुपरवाइजर25000/-
मल्टीपर्पज स्टाफ15000/-
सिक्योरिटी गार्ड / नाइट गार्ड12000/-
छतीसगढ़ महिला हेल्पलाइन 181 संचालन हेतु संविदा पदों पर भर्ती : Mahila helpline 181 jobs vacancy 2024

महिला हेल्पलाइन 181 के लिए आवेदन कैसे करें –

महिला हेल्पलाइन 181 नौकरी के लिए आवेदन निम्न स्टेप को फालो करते हुए भरें –

  • सबसे पहले विभाग के वेबसाइट cgwcd.gov.in पर जायें।
  • मेनु बार में सूचना पट या नोटिस सैक्‍शन का चयन करें।
  • महिला हेल्पलाइन नौकरी के लिए भर्ती विज्ञापन ढूंढे और उसे डाऊनलोड करें।
  • अब सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पूरा पढ़ें एवं योग्‍य होने पर ही आवेदन करें।
  • महिला हेल्पलाइन 181 भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करें |

महिला हेल्पलाइन 181 भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज –

Mahila helpline 181 jobs vacancy 2024 के लिए निम्नलिखित दस्तावेज का होना जरुरी है –

  • पासपोर्ट फोटो ।
  • आधार कार्ड ।
  • आठवी / दसवी एवं स्नातक का मार्कशीट ।
  • अनुभव प्रमाण पत्र ।
  • जाति एवं निवास प्रमाण पत्र |
  • मोबाइल नंबर / इमेल आईडी

महिला हेल्पलाइन 181 भर्ती के लिए आवेदन भेजने का पता –

संचालक संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग इंद्रावती भवन, ब्लॉक 1 द्वितीय तल नया रायपुर 492002 को प्रेषित किया जाए।

आवेदन करने की अंतिम तिथि –

प्रारंभिक तिथि – 12 दिसम्बर 2024
अंतिम तिथि – 10 जनवरी 2025

चयन प्रक्रिया –

  • सम्बंधित पदों के लिए चयन आपके प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट सूचि तैयार करके इंटरव्यू एवं कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा |
  • चयन के सम्बन्ध में और ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल Notification का अवलोकन जरुर करें |

अधिक जानकारी के लिए PDF का लिंक –

विषयलिंक
विभागीय वेबसाइट –देखें
पीडीऍफ़ लिंक –देखें
अन्य नौकरियां – देखें

Loman Kumar

नमस्ते ! मेरा नाम लोमन कुमार है | मै पिछले 4 सालों से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ | मै रोजगार समाचार, सामान्य ज्ञान , करेंट अफेयर्स , जॉब्स प्रोफाइल और फ्री नोट्स  की  जानकारी आसान भाषा में निरंतर देने का प्रयास करता हूँ,अतः लोगो को सही और सटीक जानकारी देना ही मेरा उद्देश्य है !

Leave a Comment