krishi vigyan kendra recruitment sukma 2020 में निकली विभिन्न पदों पर नयी भर्ती
Indira Gandhi Krishi Vishwavidalaya के अंतर्गत संचालित krishi vigyan kendra Sukma में निम्न पदों पर सविंदा भर्ती लिया जाना है जिसके लिए आप वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र सुकमा के नाम से इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि में पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते है krishi vigyan kendra recruitment 2020 के लिए निर्धारित समय अवधि के पश्चात् मिलाने वाले आवेदन पर किसी भी प्रकार से विचार नहीं किया जायेगा ,इसलिए आप इस erojgarsamachar.com के माध्यम से दिये जाने वाले सम्पूर्ण जानकारी को अच्छे से पढ़ ले उसके बाद अपनी रूचि और योग्यता के अनुसार krishi vigyan kendra recruitment 2020 के लिए आवेदन करें !
krishi vigyan kendra recruitment sukma 2020
विभाग का नाम (Department Name) – इंदिरा गाँधी कृषि विश्व विद्यालय
पद का नाम (Name Of Post) –
✔फार्म मैनेजर
✔सहायक ग्रेड 1
✔सहायक ग्रेड -2
✔वाहनचालक
✔भृत्य (चपरासी)
योग्यता (Eligibility) –
फार्म मैनेजर – स्नातकोत्तर (कृषि विभाग से )
सहायक ग्रेड 1- स्नातक के साथ कंप्यूटर में डिप्लोमा और अनुभव
सहायक ग्रेड 2 – स्नातक के साथ कंप्यूटर में डिप्लोमा और अनुभव
वाहनचालक – 8 वी उत्तीर्ण
भृत्य (चपरासी) – 5 वी उत्तीर्ण
फार्म मैनेजर – स्नातकोत्तर (कृषि विभाग से )
सहायक ग्रेड 1- स्नातक के साथ कंप्यूटर में डिप्लोमा और अनुभव
सहायक ग्रेड 2 – स्नातक के साथ कंप्यूटर में डिप्लोमा और अनुभव
वाहनचालक – 8 वी उत्तीर्ण
भृत्य (चपरासी) – 5 वी उत्तीर्ण
आयु सीमा (Age) – अभ्यर्थी की आयु सीमा 3-10-2020 की स्थिति में कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए !
आवेदन कैसे करें (How To Apply) –
फार्म मैनेजर,सहायक ग्रेड 1,सहायक ग्रेड -2,वाहनचालक ,भृत्य (चपरासी) इन सभी के लिए आवेदन आप पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से कर सकते है।
चयन प्रक्रिया (Selection Process) –
फार्म मैनेजर,सहायक ग्रेड 1,सहायक ग्रेड -2,वाहनचालक ,भृत्य (चपरासी) इन सभी के लिए चयन प्रक्रिया आपके शैक्षणिक योग्यता ,कार्य अनुभव को देखते हुए मेरिट सूचि के अनुसार सम्बंधित पदों के लिए चयन किया जायेगा।
वेतनमान (Pay Scale) –
फार्म मैनेजर – 25780/-
सहायक ग्रेड 1- 20900/-
सहायक ग्रेड 2 – 18420/-
वाहनचालक – 14200/-
भृत्य (चपरासी) – 11360/-
सहायक ग्रेड 1- 20900/-
सहायक ग्रेड 2 – 18420/-
वाहनचालक – 14200/-
भृत्य (चपरासी) – 11360/-
पदों की संख्या (Number of posts) –
फार्म मैनेजर – 1 पद
सहायक ग्रेड 1- 1 पद
सहायक ग्रेड 2 – 1 पद
वाहनचालक – 2 पद
भृत्य (चपरासी) – 2 पद
सहायक ग्रेड 1- 1 पद
सहायक ग्रेड 2 – 1 पद
वाहनचालक – 2 पद
भृत्य (चपरासी) – 2 पद
——————————
कुल पद -07
आवेदन शुल्क (Application fee) –
सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग -300
अनु. जनजाति /अनुजाति -200 /-
महत्वपूर्ण तिथि (Important date) –
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 31/08/2020
आवेदन की अंतिम तिथि – 3/10/2020 (शाम-5 :00)
———————————————-
नियम एवं शर्ते (Terms and conditions) –
- आवेदन पत्र के साथ स्वसत्यापित सभी प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो।
- छत्तीसगढ़ के स्थानीय महिला को 30 % विशेष छूट।
- आयु सीमा में छूट के सम्बन्ध जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।
- अपने जाति के अनुसार अभ्यर्थी निर्धारित रुपये के डिमान ड्राप वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र सुकमा के नाम से बनवाना होगा।
- पत्र / अपात्र की सूचि के लिए मुख्य साइड का अवलोकन करे।
———————————————-
टीप :- छत्तीसगढ़ रोजगार समाचार की जानकारी के लिए टाइप करे – www.erojgarsamachar.com