CG Khanij Sansadhan : सहायक विकास और सहायक ग्रेड – 03 के लिए हाल ही में निकली भर्ती, जानें यहाँ आवेदन करने की प्रक्रिया

Cg khanij sansadhan के अंतर्गत “कार्यालय जिला खनिज संसाधन न्यास “(DMFT) द्वारा  विकास सहायक और सहायक ग्रेड-03, पद के लिए हाल में  Khanij Sansadhan Jashpur द्वारा  New Notification जारी की गई है जिसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों से Online के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है, khanij sansadhan Jashpur के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए आवेदन संबंधति सभी जानकारी को पूरा पढ़े फिर CG khanij sansadhan Bharti के लिए आवेदन करें |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

कार्यालय जिला खनिज संस्थान न्यास जशपुर 

विभाग का नाम :- कार्यालय जिला खनिज संस्थान न्यास “जशपुर “
भर्ती / परीक्षा का नाम :-सीधी भर्ती
आवेदन का माध्यम :-ऑनलाइन
नौकरी का स्थान :-छत्तीसगढ़ (जशपुर)

खनिज संस्थान भर्ती पद एवं पदों की संख्या –

पद नाम –पदों की संख्या –
विकास सहायक01 पद
सहायक ग्रेड -0301 पद

आयु सीमा :-

khanij sansadhan Jashpur, भर्ती के लिए आवेदक की आयु सीमा 01 जनवरी 2023 के आधार पर कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए आयु  सम्बंधित छुट के लिए Rojgar Samachar PDF का अवलोकन कर सकते है |

शैक्षणिक योग्यता :-

खनिज संसाधन जशपुर के अंतर्गत निकली विकास सहायक और सहायक ग्रेड -03, भर्ती के लिए योग्यता- स्नातक / स्नात्कोतर / डिग्री / डिप्लोमा  होना चाहिए | ज्यादा जानकारी के लिए रोजगार समाचार पीडीऍफ़ का अवलोकन करें |

वेतनमान :- 

khanij sansadhan Recruitment salary

सहायक विकास –75000/-
सहायक ग्रेड – 0314200/-

आवेदन प्रक्रिया अंतिम तिथि –

कार्यालय जिला खनिज संसाधन न्यास द्वारा “Sahayak Vikas और Sahayak Gred-03 “ के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 मार्च से 10 अप्रैल 2023 के पूर्व www.jashpur.nic.in में जाकर गूगल डाक लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हो |

आवेदन की प्रारंभिक तिथि –20/03/2023
आवेदन की अंतिम तिथि –10/04/2023

आवश्यक दस्तावेज –

  • स्नातक / स्नाकोत्तर / डिप्लोमा की मार्कसीट
  • ईमेल आई डी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –

कार्यालय जिला खनिज संसाधन न्यास जशपुर के तहत निकली भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हो जिसके लिए आपको निम्न स्टेप को फालो करना होगा  –

  • सबसे पहले उम्मीदवार को जशपुर की मुख्य वेबसाइड jashpur.nic.in सर्च करना होगा |
  • अब आपको google Docs के लिंक पर क्लिक करना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है |
  • अब आपको अपना ईमेल आई डी तथा पद का चयन करने को कहा जायेगा |
  • अब आपको मांगी गई सभी जानकारी को पूर्ण भरे और अंत में सबमिट पर क्लिक करें | 
e rojgar

विभागीय विज्ञापन

ऑनलाइन आवेदन

नमस्ते ! मेरा नाम लोमन कुमार है | मै पिछले 4 सालों से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ | मै रोजगार समाचार, सामान्य ज्ञान , करेंट अफेयर्स , जॉब्स प्रोफाइल और फ्री नोट्स  की  जानकारी आसान भाषा में निरंतर देने का प्रयास करता हूँ,अतः लोगो को सही और सटीक जानकारी देना ही मेरा उद्देश्य है !

Leave a Comment