CRPF ने पैरामेडिकल स्टॉप की पदों पर निकाली भर्ती
CRPF (सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स) ने देश के विभिन्न CRPF अस्पतालों मे पैरामेडिकल स्टॉप की भर्ती के लिए सीआरपीएफ़ एआर और सशस्त्र बलों मे सेवानिवृत ही इस पद के लिए आवेदन कर सकते है खास बात यह है कि पैरामेडिकल स्टॉप कि भर्ती के लिए कोई परीक्षा नहीं देना होगा बल्कि पैरामेडिकल स्टॉप कि भर्ती वाक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा । वाक इन इंटरव्यू का आयोजन 13 सितंबर से 15 सितंबर 2021 को किया जाना है ।
सीआरपीएफ़ पैरामेडिकल स्टॉप भर्ती की जानकारी – | |
---|---|
असम राइफल्स (AR) :- | 156 |
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF): – | 1537 |
सीमा सुरक्षा बल (BSF) :- | 365 |
सेवा चयन बोर्ड (SSB) : – | 130 |
भारत- तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP):- | 130 |
पैरामेडिकल स्टॉप कुल पदों की संख्या :- | 2439 पद |
सीआरपीएफ़ पैरामेडिकल भर्ती के लिए योग्यताए :-
आयु सीमा (Age Limit & Relaxation)
शैक्षणिक योग्यता अनुसार जॉब्स की जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें ✔
सीआरपीएफ़ पैरामेडिकल के लिए आवेदन कैसे करें-
CRPF PARAMEDICAL JOB के लिए योग्य और इछूक उम्मीदवार 3 सितंबर से 15 सितंबर 2021 के मध्य स्वयं जाकर वाक इन इंटरव्यू मे शामिल होना होगा ।
वाक इन इंटरव्यू के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
CRPF Paramedical Staff Recruitment 2021 लिए लगने वाले दस्तावेज –
- सेवानिवृत प्रमाण पत्र , पीपीओ ;डिग्री
- आयु प्रमाण पत्र (10वी की मार्कशीट )
- 3 पासपोर्ट साइज फोटो
- सबंधित डिग्री
- सबंधित कौसिल का जीवित पंजीयन
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
सीआरपीएफ़ पैरामेडिकल स्टॉप चयन प्रक्रिया –
महत्वपूर्ण जानकारी ✔
विनम्र निवेदन ✔