CRPF ने पैरामेडिकल स्टॉप के कुल 2439 पदों पर निकाली भर्ती | CRPF PARAMEDICAL STAFF VACANCY 2021

 CRPF ने पैरामेडिकल स्टॉप की पदों पर निकाली भर्ती

CRPF (सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स) ने देश के विभिन्न CRPF अस्पतालों मे पैरामेडिकल स्टॉप की भर्ती के लिए सीआरपीएफ़ एआर और सशस्त्र बलों मे सेवानिवृत ही इस पद के लिए आवेदन कर सकते है खास बात यह है कि  पैरामेडिकल स्टॉप कि भर्ती के लिए कोई परीक्षा नहीं देना होगा बल्कि पैरामेडिकल स्टॉप कि भर्ती वाक इन इंटरव्यू  के आधार पर किया जाएगा । वाक इन इंटरव्यू  का आयोजन 13 सितंबर से 15 सितंबर 2021 को किया जाना है ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
CRPF PARAMEDICAL STAFF VACANCY 2021

 

CRPF PARAMEDICAL STAFF VACANCY DETAILS 
 सीआरपीएफ़ पैरामेडिकल स्टॉप भर्ती की जानकारी   –
असम राइफल्स (AR) :-156 
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF): –1537
सीमा सुरक्षा बल (BSF) :-365 
सेवा चयन बोर्ड (SSB) : –130
भारत- तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP):-130
पैरामेडिकल स्टॉप कुल पदों की संख्या :-2439 पद 

 

 

सीआरपीएफ़ पैरामेडिकल भर्ती के लिए योग्यताए  :-

 
CRPF (सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स) ने CRPF अस्पतालों मे पैरामेडिकल स्टॉप की भर्ती के लिए CRPF,AR और सशस्त्र बलों मे सेवानिवृत ही इस पद के लिए आवेदन कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए पीडीएफ़ का अवलोकन कर सकते है ।

 

आयु सीमा (Age Limit & Relaxation)

 
CRPF PARAMEDICAL VACANCY के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 62वर्ष रखी गयी है ।आयु संबन्धित छुट के लिए पीडीएफ़ का अवलोकन कर सकते है । 
 

शैक्षणिक योग्यता अनुसार जॉब्स की जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें   ✔

दसवी पास सरकारी नौकरी  – Click Here 
स्नातक  पास सरकारी नौकरी  – Click Here 
बारहवी  पास सरकारी नौकरी  – Click Here 
आठवी  पास सरकारी नौकरी  – Click Here 

सीआरपीएफ़ पैरामेडिकल के लिए आवेदन कैसे करें-

CRPF PARAMEDICAL JOB के लिए योग्य और इछूक उम्मीदवार 3 सितंबर से 15 सितंबर 2021 के मध्य स्वयं जाकर वाक इन इंटरव्यू मे शामिल होना होगा ।  

crpf gov job

 


वाक इन इंटरव्यू के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

CRPF Paramedical Staff Recruitment 2021 लिए लगने वाले दस्तावेज –

  1. सेवानिवृत प्रमाण पत्र , पीपीओ ;डिग्री 
  2. आयु प्रमाण पत्र (10वी की मार्कशीट )
  3. 3 पासपोर्ट साइज फोटो   
  4. सबंधित डिग्री 
  5. सबंधित कौसिल का जीवित पंजीयन 
  6. जाति प्रमाण पत्र 
  7. मूल निवास प्रमाण पत्र 
  8. अनुभव प्रमाण पत्र 

सीआरपीएफ़ पैरामेडिकल स्टॉप चयन प्रक्रिया –

इन पदों के लिए आवेदन किए गए उम्मीदवारों का चयन बिना लिखित पेपर के सीधे ही वाक इन इंटरव्यू के आधार पर CRPF पैरामेडिकल स्टॉप के लिए चयन किया जाएगा , ज्यादा जानकारी के लिए पीडीएफ़ का अवलोकन कर सकते है । 
 

 

महत्वपूर्ण जानकारी ✔

वाक इन इंटरव्यू की प्रारम्भिक तिथि – 13 सितंबर 2021
वाक इन इंटरव्यू की अंतिम तिथि – 15 सितंबर 2021
पीडीएफ़ के लिए यहाँ क्लिक करें  – Download Now
अन्य और रोजगार की जानकारी के लिए – यहाँ क्लिक करें  

विनम्र निवेदन  ✔

दोस्तों आप सभी ने अपना कीमती समय इस पोस्ट को पढ़ने के लिए दिया इसके लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद अगर आपको ई रोजगार समाचार से मिलने वाली जानकारी सही लगे तो आप इस पोस्ट को अपने मित्रों के पास भी शेयर करें और प्रतिदिन www.erojgarsamachar.com का अवलोकन करते है । 

 

Leave a Comment