छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में 246 पदों पर भर्ती : आवेदन की अंतिम तिथि – 30 / 12 /2024

Cgpsc Notification 2024 in hindi

CG PSC : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के निर्देश एवं प्रावधान के परिपालन में राज्य सेवा परीक्षा 2024 के अंतर्गत कुल 17 अलग – अलग पदों पर छत्तीसगढ़ के निवासियों से ऑनलाइन  के माध्यम से आवेदन आमंत्रित की गई है परन्तु E Rojgar samachar Vacancy News के माध्यम से दी गई सभी जानकारी को पूरा पढ़ने के बाद CG PSC के अंतर्गत निकली निम्नलिखित पदों के लिए अपनी योग्यता के अनुरूप पद का चयन करके ऑनलाइन  के माध्यम से आवेदन करें ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Chhattisgarh Public Service Commission

CGPSC पोस्ट लिस्ट 2024

पद नामपदों की संख्या
उप जिलाध्यक्ष07 पद
उप पुलिस अधीक्षक21
छग राज्य वित्त सेवा अधिकारी07
जिला आबकारी अधिकारी02
सहायक संचालक वित्त विभाग03
सहायक संचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग01
सहायक संचालक/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी02
सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग07
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत03
बाल विकास परियोजना अधिकारी06
छग अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी32
नायब तहसीलदार10
राज्य कर निरीक्षक37
आबकारी उपनिरीक्षक90
उप पंजियक06
सहकारी निरीक्षक/सहकारिता विस्तार अधिकारी05
सहायक जेल अधीक्षक07
कुल पदों की संख्या – 246

Cgpsc ki yogyata kya hai age limit :-

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अंतर्गत निकली राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम स्नातक पास होना अनिवार्य है एवं आयु सीमा की बात की जाये तो सम्बंधित पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 28 वर्ष के मध्य होना चाहिए |

छतीसगढ़ लोक सेवा आयोग आवेदन फॉर्म कैसे भरें :-

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अंतर्गत निकली राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से स्वीकार किया जायेगा जिसके लिए आवेदन के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें –

  • सबसे पहले google में जाकर सर्च करें Cgpsc |
  • अब दुसरे नंबर में loging लिखा हुआ दिखेगा उस पर क्लिक करें |
  • अब loging का पेज खुलेगा जिसमे से New Candidate को रजिस्ट्रेशन हियर पर क्लिक करें |
  • पुराने अभ्यर्थी ईमेल आईडी और पासवर्ड को भरें और लॉग इन पर क्लिक करें |
  • इस प्रकार से अब अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर , आधार कार्ड जैसे सभी जानकारी को भरते जाये |
  • अपना लाइव फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें |
  • पदों का चयन करें और सभी निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन फ़ीस पर क्लिक करें |
  • और अंत में फॉर्म प्रिव्यू कर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर जरुर रखें |

छतीसगढ़ लोक सेवा आयोग आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज :-

  • स्नातक का मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • लाइव फोटो
  • हस्ताक्षर
  • जाति एवं निवास प्रमाण पत्र

cgpsc आवेदन फीस 2024 :-

दोस्तों cgpsc ka fees kitna hai आपको बता दे cgpsc का fees GST सहित ST / OBC/ General सभी के लिए 47 रुपये का फीस देय होगा |

ST47 /-
OBC47 /-
General47 /-

CGPSC Syllabus 2024 in Hindi :-

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में 246 पदों पर भर्ती : आवेदन की अंतिम तिथि - 30 / 12 /2024

CGPSC चयन प्रक्रिया :-

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अंतर्गत निकली राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए चयन आपके शैक्षणिक योग्यता / लिखित परीक्षा / शारीरिक दक्षता और साक्षात्कार के सम्बंधित पदों के लिए अंतिम मेरिट लिस्ट जारी कर कुल 246 पदों के लिए चयन किया जायेगा ज्यादा जानकारी के लिए Notification का अवलोकन कर सकते हो |

CGPSC महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण :-

आवेदन की प्रारंभिक तिथि  :- 01 – 12 – 2024
आवेदन की अंतिम तिथि  :-30 – 12 – 2024
आवेदन लिंक :-PDF डाउनलोड 
अन्य जॉब्स :-यहाँ देखें
whatsapp Link :-Join Now
Telegram Link :-Join Now

आभार :-

आशा करता हूँ साथियों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए जानने योग्य रहा होगा क्योंकि ई रोजगार समाचार का उद्देश्य ही यही है कि छत्तीसगढ़ के साथ – साथ अन्य राज्यों की जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से या हमारे whatsapp Group के माध्यम से देते रहना ! आपने अपना कीमती समय हमें दिया इसके लिए E Rojgar Samachar आपका हमेशा आभारी रहेगा धन्यवाद !


नमस्ते ! मेरा नाम लोमन कुमार है | मै पिछले 4 सालों से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ | मै रोजगार समाचार, सामान्य ज्ञान , करेंट अफेयर्स , जॉब्स प्रोफाइल और फ्री नोट्स  की  जानकारी आसान भाषा में निरंतर देने का प्रयास करता हूँ,अतः लोगो को सही और सटीक जानकारी देना ही मेरा उद्देश्य है !

Leave a Comment