छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग मे निकली नयी भर्ती | cg swasthya vibhag vacancy 2021

cg swasthya vibhag vacancy 2021 के अंतर्गत रायपुर जिले में Anm Nursing Officer,Psychiatric Nurse,Community
Nurse,OT Technician,Pharmacist,Physiotherapist,Dental Assistant ,TBHV ,Counsellor,Block Data
Manager,House Keeping
Staff,Lab Technician,जैसे विभिन्न 40 पोस्ट के लिए स्वास्थ्य विभाग भर्ती छत्तीसगढ़ के लिए इच्छुक अभ्यर्थी से स्पीड पोस्ट और पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है परंतु आवेदन करने के पूर्व इस पद के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता रखी गई है तथा आयु सीमा चयन प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन इन सभी की जानकारी इस पोस्ट मे दिए गए है सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करके पूरा जरूर पढे । 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Cg CMHO Recruitment 2021 : पद डिटेल की सम्पूर्ण जानकारी :-

विभाग का नाम :-कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  रायपुर,
भर्ती /परीक्षा का नाम :-Cg Swasthya vibhag  Jobs
आवेदन का माध्यम :-स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक  
नौकरी का स्थान :-छत्तीसगढ़

पद एवं पदों की संख्या :-

पद नाम पदों की संख्या 
ANM07
Nursing Officer33 
Psychiatric Nurse01 
Community
Nurse
01
OT Technician 01
Pharmacist01
Dental Assistant02
StaffNurse
(NRC)
03
Aaya Bai (SNCU)08
Cleaner (SNCLI)05

नोट :- इसी प्रकार से कुल 40 पोस्ट के लिए कुल … पदों के लिए भर्तियाँ निकली हुई है ज्यादा पदों के संबंध और ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिये गए पीडीएफ़ का अवलोकन जरूर करें । 

शैक्षणिक योग्यता :-

 रोजगार समाचार छत्तीसगढ़, के अंतर्गत  निकली स्वास्थ्य विभाग भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वी / 12 वी / स्नातक / संबन्धित पोस्ट मे डिप्लोमा रखी गई है । 

आयु सीमा :-

स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2021 CG के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष के मध्य होना चाहिए, आयु संबन्धित छुट के लिए नोटिफ़िकेशन का अवलोकन कर सकते है । 

नोट :-आयु की गणना 01 जनवरी 2021 से किया जाएगा । 

स्वास्थ्य विभाग सैलरी :-

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत निकली इन विभिन्न पदों के लिए 25000/-  वेतमान तय की गई है । 

आवेदन फीस :-

जाति (वर्ग)    फीस  
सामान्य वर्ग 300/-
 अन्य पिछड़ा वर्ग  200/-
अनु. जाति / अनु.जनजाति   100/-
विभाग के महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण :-
आवेदन की प्रारम्भ तिथि     26/11/2021 
आवेदन की अंतिम तिथि  14/12/2021
 पीडीएफ़ डाउनलोड    Click Here
 टेलीग्राम से जुड़े     Click Here
 Official Website    Click Here

**************************************************************

(02)

cg swasthya vibhag vacancy 2021, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बस्तर के अंतर्गत तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पद फार्मसिस्ट ग्रेड 2 , ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक , वार्ड बॉय और आया की भर्ती के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है इच्छुक उम्मीदवार 15 नवंबर 2021 तक jssbbastar.cgstate.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है , CMHO Bastar, के लिए आवेदन के पूर्व इस पोस्ट मे दिये गए सभी जानकारी को पढ ले फिर अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार CMHO Bastar Bharti, के लिए आवेदन करे । 

CMHO Bastar Recruitment 2021 | स्वास्थ्य विभाग बस्तर में भर्ती

 
विभाग का नाम :-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
भर्ती / परीक्षा नाम :-Chhattisgarh Health Department Bastar Jobs
नौकरी का स्थान :-छ गढ़ (बस्तर)
आवेदन का माध्यम :-ऑनलाइन 

Cg CMHO Sarkari Jobs Post Details

पद नाम   पदों की संख्या 
फ़ार्मसिस्ट ग्रेड 209 पद
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक64 पद 
वार्ड बॉय 10 पद 
वार्ड आया 30 पद 
कुल पद 113 पद 

इन्हे भी चेक कर लें >> बारहवी पास सरकारी नौकरी 

आयु-सीमा (Age Limit) :-

cg swasthya vibhag vacancy 2021 के लिए निकली भर्ती के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए आयु की छुट की जानकारी के लिए नोटिफ़िकेशन का अवलोकन कर सकते है । 

शैक्षणिक योग्यता एवं वेतनमान (Cmho Recruitment Qualification & Salary):-

 
शैक्षणिक योग्यता  :-5वी /10वी / 12वी / फार्मेसी 
वेतनमान  :-15600/- से 80500/-
लेवल  :-7वां 

CMHO Bastar Application Fees :-

वर्ग का नाम    आवेदन फीस  
सामान्य वर्ग 350/-
अन्य पिछड़ा वर्ग 300/- 
अनुसूचित जनजाति  200/- 
अनुसूचित जाति 200/-

इन्हे भी चेक कर लें >> दसवी पास सरकारी नौकरी 

CMHO Bastar Bharti Important Dates :-

 
अधिसूचना तिथि  :-20/10/2021
आवेदन की प्रारम्भिक तिथि   :-25/10/2021
आवेदन की अंतिम तिथि   :-15/11/2021
परीक्षा की तिथि   :-19/12/2021

स्वास्थ्य विभाग बस्तर के लिए आवेदन कैसे करें :-

  • CMHO Bastar Bharti के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले jssbbastar.cgstate.gov.in  पर क्लिक करें या फिर नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करे । 
  • अब आप स्वास्थ्य विभाग की official website पर चुके है । 
  • अब आपको जूनियर स्टाफ सेलेक्सन बोर्ड ऑनलाइन आवेदन लिखा हुआ दिखेगा उस पर  क्लिक करें ,
  • क्लिक करने पर एक नया विंडो खुलेगा जहां पर अपना स्वयं का बायो डाटा डालना होगा ।
  • अब पोस्ट का चयन तथा परीक्षा का स्थान चयन करना होगा । 
  • अपना वर्तमान पास पोर्ट साइज़ फोटो और साइन अपलोड करना होगा फिर ऑनलाइन payment करना होता है । 
  • Payment सफलता पूर्वक सबमिट होने पर प्रिंट जरूर निकाल कर सुरक्षित अपने पास रख ले । 

CMHO Bastar Online Apply के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज़ :-

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • आवेदन के लिए फीस जाति अनुसार 
  • जाति  प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र  
  • ईमेल / मोबाइल नंबर 

CMHO Bastar Bharti के लिए चयन प्रक्रिया :-

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग बस्तर के अंतर्गत निकली फार्मसिस्ट ग्रेड 2 , ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक , वार्ड बॉय और आया की भर्ती के लिए लिखित पेपर होगी फिर दस्तावेज़ सत्यापन के बाद, अंतिम चयन मेरिट सूची के अनुसार Cmho jobs 2021 के लिए भर्ती लिया जाएगा । 

CMHO Bharti के लिए PDF Download और Online Apply :-

नयी- नयी सरकारी नौकरी की जानकारी पाये :-

नमस्ते ! मेरा नाम लोमन कुमार है | मै पिछले 4 सालों से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ | मै रोजगार समाचार, सामान्य ज्ञान , करेंट अफेयर्स , जॉब्स प्रोफाइल और फ्री नोट्स  की  जानकारी आसान भाषा में निरंतर देने का प्रयास करता हूँ,अतः लोगो को सही और सटीक जानकारी देना ही मेरा उद्देश्य है !

Leave a Comment