Cg shikshak bharti counselling 2023 की प्रक्रिया शुरू : दस्तावेज सत्यापन यहाँ करें |

Cg Shikshak Bharti Counselling

Cg Teacher Bharti Counselling 2023 : छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन व्यापम की ओर से लिया गया,जिसके बाद शिक्षक एवं सहायक शिक्षक पद के लिए परीक्षा परिणाम व्यापम द्वारा दिनांक 02/07/ 2023 को घोषित भी किया जा चुका है अब अभ्यर्थियों को काउंसलिंग कराने का इंतजार था जो कि दिनांक 14/08/ 2023 से प्रथम ऑनलाइन से Cg Shikshak Bharti Counselling की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है जिसके लिए अभ्यर्थी लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ (Lok shikshan sanchanalaya cg) official websitewww.eduportal.cg.nic.in के माध्यम से Shikshak Bharti के लिए Counselling कर पाएंगे, जिसकी लिंक नीचे दी गई |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

शिक्षक भर्ती और सहायक शिक्षक भर्ती की जानकारी –

शिक्षक और सहायक शिक्षक पद के लिए भी दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी जिसकी जानकारी हम अपने टेलीग्राम ग्रुप या फिर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आपको सूचित कर देंगे अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन नहीं हुए हैं तो जल्द ही ज्वाइन हो जाइए ।

1.तृतीय Counselling शिक्षक भर्ती हेतु कटऑफ रैंक –

Cg shikshak bharti counselling 2023 की प्रक्रिया शुरू : दस्तावेज सत्यापन यहाँ करें |

1. द्वितीय Counselling सहायक शिक्षक भर्ती हेतु कटऑफ रैंक –

Cg shikshak bharti counselling 2023 की प्रक्रिया शुरू : दस्तावेज सत्यापन यहाँ करें |

नोट :- अगर आप शिक्षक एवं सहायक शिक्षक पद भर्ती के लिए परीक्षा दिए है और आपका रैंक ऊपर दिए गए कट ऑफ से ऊपर हैं तो आप शिक्षक भर्ती पद के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग कर सकते हैं ।

2. आवश्यक दस्तावेज –

1. आधार कार्ड

2. यूजर आई डी पासवर्ड (व्यापम का )

3. शिक्षक भर्ती काउंसलिंग की तिथि –

Cg Teacher Counselling Date 2023 निम्नानुसार है –

विषय –दिनांक –
तृतीय चरण प्रारंभिक तिथि –22/09/2023
तृतीय चरण अंतिम तिथि –24/09/2023

4. सहायक शिक्षक भर्ती काउंसलिंग तिथि –

विषय –दिनांक –
द्वितीय चरण प्रारंभिक तिथि –23/09/2023
अंतिम तिथि –24/09/2023

4. काउंसलिंग के लिए मुख्य वेबसाइट –

  1. काउंसलिंग करने के लिए >> ऑनलाइन करें Cg shikshak bharti counselling 2023 की प्रक्रिया शुरू : दस्तावेज सत्यापन यहाँ करें |
  2. शिक्षक भर्ती तृतीय चरण विज्ञापन पीडीएफ
  3. सहायक शिक्षक भर्ती विज्ञापन पीडीऍफ़
  4. शिक्षक दस्तावेज सत्यापन प्रपत्र

ऑनलाइन आवेदन मुख्य पृष्ठ 

दस्तावेज सत्यापन की तिथि एवं स्थान की जानकारी –

टीप :- चाहे तो आप नीचे पीडीऍफ़ को भी डाउनलोड कर सकते है और समय -सारणी देख सकते है |

डाउनलोड PDF
छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती काउंसलिंग की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा जिसकी जानकारी हम ई रोजगार समाचार छत्तीसगढ़ के माध्यम से या व्हाट्स ग्रुप , टेलीग्राम किसी भी माध्यम से आपको सूचित किया जायेगा |

नमस्ते ! मेरा नाम लोमन कुमार है | मै पिछले 4 सालों से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ | मै रोजगार समाचार, सामान्य ज्ञान , करेंट अफेयर्स , जॉब्स प्रोफाइल और फ्री नोट्स  की  जानकारी आसान भाषा में निरंतर देने का प्रयास करता हूँ,अतः लोगो को सही और सटीक जानकारी देना ही मेरा उद्देश्य है !

Leave a Comment