छत्तीसगढ़ मे व्यावसायिक बोर्ड द्वारा प्रति वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य के लिए डीएलएड / बीएड डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाता है। उम्मीदवारों को जानकारी दे दें कि Cg Deled 2021 की प्रवेश परीक्षा 29 अगस्त 2021 को आयोजित की गयी थी। डीएलएड प्रवेश परीक्षा के संपन्न होने के पश्चात जल्द ही उम्मीदवारों के cg pre d.el.ed result 2021 जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार अपना छत्तीसगढ़ डीएलएड परीक्षा परिणाम देखने के लिए छ गढ़ व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर देख सकेंगे यही से उम्मीदवार अपने डीएलएड CG परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी अपने Cg Deled Result परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। cg pre d.el.ed result 2021 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस पेज मे दिये गए सभी जानकारी को पूरा पढ़ सकते हैं।
cg pre d.el.ed result 2021,का रिजल्ट कैसे देखे
Cg Deled / Bed की रिज़ल्ट देखने के लिए छत्तीसगढ़ व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाना होगा । जहां पर आपको इस प्रकार से होम पेज दिखने लगेगा ।
अब आपको result वाली बटन पर क्लिक करना होगा जहां पर व्यापम द्वारा लिए जाने वाली सभी परीक्षाओं का रिज़ल्ट देखने को मिलेगा जिसमे से Cg Deled Result 2021 पर क्लिक करके अपना deled का रिज़ल्ट देख सकेंगे ।
cg pre d.el.ed result 2021 कब होगी जारी
छत्तीसगढ़ के सभी उम्मीदवार जो 2021 मे cg pre. deled exam दिये होंगे उन्हे रिज़ल्ट का इंतिज़ार होगी तो आपका इंतिज़ार करना सही है परंतु आपको बता दे की CG DELED Exam Result इसी माह सितंबर में आने की पूरी संभाना है इस लिए उपर बताय गए नियम के अनुसार आप अपना deled का रिज़ल्ट देख सकते है ।
महत्वपूर्ण जानकारी –
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथि |
छ गढ़ डी एल एड परीक्षा | 29 अगस्त 2021 |
ऑफिसियल वेबसाइट | vyapam.cgstate.gov.in |
छ गढ़ डी एल एड परीक्षा परिणाम | Click Here Result |
छत्तीसगढ़ रोजगार की जानकारी | Click Here |