कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर में सहायक ग्रेड-3 और स्टेनोग्राफर हिंदी के लिए सीधी भर्ती, अंतिम तिथि 31/07/2023

Cg Nyayalaya Raipur Vacancy :- कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर ने ऑफलाइन के  माध्यम से Cg Jobs In Raipur Recruitment 2023 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। इस CG Rojgar Samachar पर आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार अंतिम तिथि पूर्व विभाग को सीधे  आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं। परन्तु आपको अवगत होगा कि हाल ही में Court ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर भर्ती से संबंधित निम्‍नलिखित रिक्तियों हेतु एक Erojgarsamachar  New Notification प्रकाशित किया है:- जिसमे आप Cg Nyayalaya Raipur Vacancy की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा विभाग को Offline आवेदन कर सकते है !

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर 2023 Details :-

विभाग का नाम :-जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर
भर्ती /परीक्षा का नाम :-मेरिट आधार पर (सीधी भर्ती)
आवेदन का माध्यम :-ऑफलाइन
नौकरी का स्थान :-छत्तीसगढ़ (रायपुर)

छ गढ़ जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर की पद एवं पदों की संख्या :-

पद नाम पदों की संख्या 
सहायक ग्रेड -0353 पद
स्टेनोग्राफर हिंदी 66 पद

शैक्षणिक योग्यता :-

  • सहायक ग्रेड -03 के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास  कम से कम स्नातक पास की डिग्री होना चाहिए |
  • हिंदी कंप्यूटर टाइपिंग में 5000 Key डिप्रेशन प्रति घंटे की होनी चाहिए |
  • राज्य / केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कंप्यूटर एप्लीकेशन प्रमाण पत्र (DCA /PGDCA/COPA) की डिप्लोमा होना चाहिए !
  • स्टेनोग्राफर हिंदी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास  कम से कम स्नातक पास की डिग्री होना चाहिए |
  • छत्तीसगढ़ / मध्यप्रदेश से शीघ्रलेखन / मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए |
  • हिंदी कंप्यूटर टाइपिंग में 5000 Key डिप्रेशन प्रति घंटे की होनी चाहिए |
  • राज्य / केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कंप्यूटर एप्लीकेशन प्रमाण पत्र (DCA /PGDCA/COPA) की डिप्लोमा होना चाहिए !
See also  सहायक संपरीक्षक कैसे बने ? कार्य / सैलरी / सिलेबस सम्पूर्ण जानकारी देखें | Sahayak Samparikshak

आयु सीमा :-

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर 2023 के अंतर्गत  सहायक ग्रेड -03 और स्टेनोग्राफर हिंदी की भर्ती के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष के मध्य होना चाहिए, आयु संबन्धित छुट के लिए निचे दिए गए  नोटिफ़िकेशन का अवलोकन कर सकते है ।

नोट :-आयु की गणना 01 अप्रैल 2023 से किया जाएगा । 

इन्हे भी पढे :-

छत्तीसगढ़ Adeo नयी भर्ती 2023 (cg adeo bharti 2023)

कोंडागाँव में सहायक ग्रेड 3 और भृत्य की पदों पर भर्ती

सुकमा में सहायक ग्रेड 3 और भृत्य की पदों पर भर्ती

बस्तर में सहायक ग्रेड 3 और भृत्य की पदों पर भर्ती

छ गढ़ प्रधान परिवार न्यायालय की Salary :-

पद नाम वेतनमान 
(1) सहायक ग्रेड -0319500-62000/-
(2) स्टेनोग्राफर हिंदी 21700 – 91300/-

आवेदन फीस :-

छत्तीसगढ़  मे निकली सहायक ग्रेड -03 और स्टेनोग्राफर हिंदी पद के लिए ऑफलाइन आवेदन  करना होगा ।

जाति (वर्ग)   फीस  
सामान्य वर्ग 
 अन्य पिछड़ा वर्ग  
अनु. जाति / अनु.जनजाति   

सहायक ग्रेड -03 और स्टेनोग्राफर हिंदी ,के लिए आवेदन कैसे करे : –

सहायक ग्रेड -03 और स्टेनोग्राफर हिंदी के लिए निकली भर्ती के लिए आवेदन छत्तीसगढ़ कोर्ट की मुख्य वेब साइड districts.ecourts.gov.in पर  जाकर official  PDF Download करने के बाद ऑफलाइन कार्यालय के ड्राप बॉक्स में जाकर जमा करना होगा , पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से आवेदन को स्वीकार नहीं किया जायेगा | पीडीएफ़ का लिंक नीचे उपलब्ध है ।

विभाग के महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण :-

आवेदन की प्रारम्भ तिथि    24/06/2023 
आवेदन की अंतिम तिथि  31/07/2023
 आवेदन  करें  ऑफलाइन “स्वयं जाकर”
 पीडीएफ़ डाउनलोड    Click Here
 टेलीग्राम से जुड़े     Click Here
 Official Website    Click Here

चयन प्रक्रिया :-

छत्तीसगढ़ कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर में निकली सहायक ग्रेड-03 और स्टेनोग्राफर हिंदी  के लिए अलग से कौशक परीक्षा लिया जायेगा जिसके आधार पर मेरिट सूचि जारी की जाएगी अतः इन विभिन्न पदों के लिए चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा । जिसकी जानकारी आपको छत्तीसगढ़ कोर्ट रायपुर की ऑफिसियल वेबसाइड से ही मिलेगी |

See also  छत्तीसगढ़ डीएलएड / बी एड काउंसलिंग 2024 की संपूर्ण जानकारी / CG Deled Counselling Form Kaise Bhare

Leave a Comment

error: Content is protected !!