CG Bhritya Job Notification 2024 : छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देश एवं प्रावधान के परिपालन में संचालनालय खेल एवं युवा कल्यान विभाग के अंतर्गत वार्डन, स्टोर कीपर, सहायक ग्रेड 3 एवं भृत्य के पदों पर छत्तीसगढ़ के निवासियों से रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन आमंत्रित की गई है परन्तु E Rojgar samachar Vacancy के माध्यम से दी गई सभी जानकारी को पूरा पढ़ने के बाद खेल विभाग के अंतर्गत निकली उपयुक्त पदों के लिए अपनी योग्यता के अनुरूप पद का चयन करके ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करें ।
विभाग से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी
विभाग का नाम :- | खेल एवं युवाकल्याण विभाग |
भर्ती / परीक्षा का नाम :- | संविदा भर्ती |
आवेदन का माध्यम :- | ऑफलाइन |
नौकरी का स्थान :- | छत्तीसगढ़ |
पद एवं पदों की संख्या –
- वार्डन (पुरूष) 01 पद,
- वार्डन (महिला) 01 पद,
- स्टोरकीपर 01 पद,
- सहायक ग्रेड-03 के 01 पद
- चतुर्थ श्रेणी अंतर्गत भृत्य के 02 पद
- मैदानी कार्यालयों के लिए भृत्य के 10 पद
कुल पदों की संख्या – 16
शैक्षणिक योग्यता : –
CG Khel Vibhag bharti 2024 के अंतर्गत निकली पदों के लिए योग्यता अलग – अलग पदों के लिए अलग – अलग गई है जो सम्बंधित पदों के अनुरूप है ज्यादा जानकारी के लिए निचे दी गई पीडीऍफ़ को स्क्रोल करके देखें |
आयु सीमा :-
cg khel yuva kalyan vibhag के लिए 01 – 01 – 2024 के अनुसार आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष से अधितम तथा 40 वर्ष के मध्य होना होना चाहिए | छत्तीसगढ़ निवासियों को आयु सीमा में छुट भी मिलेगा
आवेदन का माध्यम एवं फीस –
cg khel yuva kalyan vibhag के अंतर्गत निकली भर्ती के रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन करना होगा इसलिए इसकी फीस पोस्ट मास्टर के अनुरूप होगा।
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज –
- 8वीं/10 वी / 12 वी का मार्कशीट
- स्नातक / स्नातकोत्तर का मार्कशीट
- सम्बंधित पद में डिग्री एवं डिप्लोमा
- आधार कार्ड
- अनुभव प्रमाण पत्र (होने पर)
- स्वयं का हस्ताक्षर
- पासपोर्ट फोटो
- जाति , निवास प्रमाण पत्र
आवेदन कैसे करें –
cg khel yuva kalyan vibhag के अंतर्गत निकली वार्डन, स्टोर कीपर, सहायक ग्रेड 3 एवं भृत्य पदों के लिए आवेदन रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से दिनांक 29/11/2024 तक आवेदन कर सकते है ज्यादा जानकारी के लिए निचे पीडीऍफ़ का अवलोकन करे |
आवेदन भेजने का पता –
संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, रायपुर, छ.ग.
चयन प्रक्रिया –
छत्तीसगढ़ खेल युवा कल्याण विभाग 2024 के अंतर्गत निकली इस वार्डन, स्टोर कीपर, सहायक ग्रेड 3 एवं भृत्य पदों के लिए चयन आपके शैक्षणिक योग्यता / कार्यानुभव और साक्षात्कार के अनुसार पात्र – अपात्र सूचि निकाली जाएगी और पात्र अभ्यर्थियों को निम्लिखित दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा |
महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण –
आवेदन की प्रारंभिक तिथि :- | 14 – 11 – 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि :- | 29 – 11 – 2024 |
आवेदन लिंक :- | PDF डाउनलोड |
अन्य जॉब्स :- | यहाँ देखें |
whatsapp Link :- | Join Now |
Telegram Link :- | Join Now |