छत्तीसगढ़ आईटीआई पहला मेरिट लिस्ट कब आएगा ?
दोस्तों जैसे कि आपको पता ही होगा कि छत्तीसगढ़ आई टी आई के लिए एड्मिशन फॉर्म 2023 के लिए आवेदन 11 जून 2023 तक ऑनलाइन के माध्यम से आप सभी ने आवेदन किया होगा और अब आपको Cg iti Ka Merit List Kab Aayega इसका इंतिज़ार होगा तो दोस्तों आई टी आई पहला मेरिट लिस्ट जो कि इस वर्ष 09 अगस्त 2023 को शाम 05 बजे के बाद एसएमएस / पोर्टल के माध्यम से सूचित किया जाना था परन्तु किसी कारणवश इस वर्ष की एडमिशन लिस्ट अभी तक जारी नहीं कर पाया है जिसके कारण कई अभ्यर्थी अन्य कोर्स में एडमिशन ले रहे है और कई अभ्यर्थियों को आज भी मेरिट लिस्ट का इंतिजार है अगर आप भी उनमें से एक है तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको छ गढ़ आई टी आई का मेरिट लिस्ट कब आयेगा इसके बारे में बताने वाले है इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा नीचे तक जरुर पढ़े |
Cg iti Ka Merit List आने में देरी क्यों ?
छत्तीसगढ़ आई टी आई प्रथम मेरिट लिस्ट अभी तक जारी नहीं हुआ है इसका मुख्य रीजन टेक्निकल प्राब्लम बताया जा रहा है या फिर वर्तमान में आई टी आई कर रहे प्रशिक्षणार्थियों का परीक्षा होने की वजह भी हो सकता है अतः जल्द ही आपको Cg iti Ka Merit List देखने को मिलेगा |
Cg iti Ka Merit List Kab Aayega –
दोस्तों ऑनलाइन के बाद से इस वर्ष Cg iti Ka Merit List आने में काफी विलम्ब हो रही है जिसके कारण कई अभ्यर्थियों को आगे की पढाई करने में असमंजस का सामना करते हुए देखने को मिल रहा है और यह परेशानी कुछ ही क्षणों का है क्योंकि cg iti merit list 2023 date लगभग 25 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य आने की सम्भावना है जो कि आपको cg iti की ऑफिसियल वेबसाइड पर देखने को मिलेगा |
इहें भी देखें – Cg iti Ka Merit List कैसे देखें
इहें भी देखें – 12 वी के बाद छात्रावास अधीक्षक कैसे बने ?
आई टी आई मेरिट लिस्ट की जानकारी –
दोस्तों अगर आप cg iti merit list 2023 kab aayega की जानकरी पाना चाहते है तो आप हमारे व्हाट्स अप ग्रुप को जरुर ज्वाइन करें धन्यवाद !
ऑनलाइन आवेदन तिथि | 11/06/2023 |
मेरिट लिस्ट | 09 /08 /2023 |
मुख्य पृष्ट | क्लिक करें |