cg home guard physical result 2024: छत्तीसगढ़ नगर सेना (होमगार्ड) भर्ती के लिए लगभग 2215 पदों पर भर्तियां निकली हुई थी जिसके लिए 16 सितम्बर 2024 से राज्य के 4 संभागीय मुख्यालयों में फिजिकल भी हो चुकी है जिसकी रिजल्ट जारी कर दी गई है जिसे नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं
नगर सेना (होम गार्ड) फिजिकल रिजल्ट कैसे देखें –
- सबसे पहले निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
- अब आपके सामने नगर सेना (होमगार्ड ) की मुख्य वेबसाइड दिखेगा |
- जहाँ पर Registration ID , Password और Enter Captcha डालकर login करें पर क्लिक करना होगा |
- इस प्रकार से आप अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते है |
Registration ID भूल जाने पर क्या करें –
अगर आपका Registration ID भूल गए है और अपना रिजल्ट देखना चाहते है तो सबसे पहले निचे स्टेप को फालो करें |
- सबसे पहले Forgot Registration Id पर क्लिक करें |
- अब अपने पद का चयन करें |
- अब मोबाइल नंबर और जन्म तिथि डाले |
- फिर निचे कैप्चर को डाले और सबमिट पर क्लिक करें
इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से cg home guard physical result 2024 के लिए अपना Registration ID , और Password देख सकते है |