छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में बम्फर भर्ती : अंतिम तिथि – 12-12 -2024

CG Health Vibhag Vacancy : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए स्वीकृत पदों के आधार पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए कुछ संविदा पदों पर भर्ती की जा रही है। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 18 नवंबर 2024 से 2 दिसंबर 2024, शाम 5 बजे तक विभागीय वेबसाइट www.cghealth.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

विभाग से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

पद एवं पदों की संख्या –

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के तहत निकली पद एवं पदों का विवरण निम्न है –

पदों के नाम:

  • स्टेट प्रोग्राम मैनेजर – NHM
  • स्टेट एपिडेमियोलॉजिस्ट – NTEP
  • स्टेट एपिडेमियोलॉजिस्ट – IDSP
  • स्टेट मैनेजर – अकाउंट
  • स्टेट कंसल्टेंट – RI
  • स्टेट कंसल्टेंट – प्रोक्योरमेंट एंड लॉजिस्टिक्स (NTEP)
  • स्टेट कंसल्टेंट – ब्रिज कोर्स
  • स्टेट कंसल्टेंट – IEC/BCC
  • स्टेट कंसल्टेंट – AMB
  • स्टेट कंसल्टेंट – NUHM
  • जोनल एंटोमोलॉजिस्ट
  • मैनेजर – डेटा (IDSP)
  • प्रोग्राम एसोसिएट – वैक्सीन एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट
  • प्रोग्राम एसोसिएट – NVHCP
  • प्रोग्राम असिस्टेंट – QA
  • अकाउंटेंट
  • सीनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट
  • लैबोरेटरी सुपरवाइजर
  • SDS फार्मासिस्ट
  • लैबोरेटरी टेक्नीशियन
  • कीट संग्रहकर्ता
  • अन्य पदों में:
  • माइक्रोबायोलॉजिस्ट – C&DST (रायगढ़)
  • जिला प्रोग्राम मैनेजर
  • जिला मैनेजर – अर्बन
  • डिवीजनल कंसल्टेंट (QA)
  • जिला मैनेजर – अकाउंट
  • जिला मैनेजर – डेटा
  • जिला मैनेजर – ट्रेनिंग / HR
  • जिला मैनेजर – अस्पताल
  • जिला कंसल्टेंट – PCPNDT
  • जिला कंसल्टेंट – NTCP
  • जिला माइक्रोबायोलॉजिस्ट – IDSP
  • जिला कंसल्टेंट – RMNCH+A
  • जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट – IDSP
  • कंसल्टेंट – NVBDCP
  • कंसल्टेंट – NLEP
  • कंसल्टेंट – NPPCF
  • कंसल्टेंट – NCD
  • कंसल्टेंट – फाइनेंस एंड लॉजिस्टिक्स
  • जिला कंसल्टेंट – आयुष्मान भारत (HWC) एवं NCD कंसल्टेंट
  • प्रोग्राम एसोसिएट – बायोमेडिकल इंजीनियर

कुल पदों की संख्या – 226

शैक्षणिक योग्यता : –

CG Health Vibhag bharti 2024  के लिए योग्यता अलग – अलग पदों के लिए अलग – अलग योग्यता रखी गई है जो सम्बंधित पदों के अनुरूप है ज्यादा जानकारी के लिए निचे दी गई पीडीऍफ़ को स्क्रोल करके देखें |

आयु सीमा :-

cg swasthya vibhag vacancy 2024 के लिए 01 – 01 – 2024 के अनुसार आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष से अधितम तथा 70 वर्ष के मध्य होना होना चाहिए | छत्तीसगढ़ निवासियों को आयु सीमा में छुट भी मिलेगा

आवेदन का माध्यम एवं फीस –

cg swasthya vibhag vacancy के अंतर्गत निकली पद के लिए आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन के माध्यम से स्वीकार किया जायेगा और आवेदन फ़ीस निः शुल्क होगी |

टीप :- छत्तीसगढ़ से बाहर रहने वाले उम्मीदारों को आवेदन फ़ीस 100 से 400 /- तक लगेगा |

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज –

लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा / साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को निम्न दस्तावेजों की मूल प्रति एवं एक स्वप्रमाणित प्रतिलिपि के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है:

  • 10 वी / 12 वी का मार्कशीट
  • स्नातक / स्नातकोत्तर का मार्कशीट
  • सम्बंधित पद में डिग्री एवं डिप्लोमा
  • आधार कार्ड
  • अनुभव प्रमाण पत्र (होने पर)
  • स्वयं का हस्ताक्षर
  • पासपोर्ट फोटो
  • जाति , निवास प्रमाण पत्र

आवेदन कैसे करें –

cg health department के अंतर्गत निकली विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने हेतु स्वास्थ्य विभाग की मुख्य वेबसाइट cghealth.nic.in में जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है जादा जानकारी के लिए निचे पीडीऍफ़ का अवलोकन करे |

चयन प्रक्रिया –

cg swasthya vibhag vacancy 2024 के अंतर्गत निकली इस विभिन्न पदों के लिए चयन आपके शैक्षणिक योग्यता / कार्यानुभव और साक्षात्कार के अनुसार पात्र – अपात्र सूचि निकाली जाएगी और पात्र अभ्यर्थियों को निम्लिखित दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा |

लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा / साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को निम्न दस्तावेजों की मूल प्रति एवं एक स्वप्रमाणित प्रतिलिपि के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है:

  • 10वीं की अंकसूची / जन्म प्रमाण पत्र
  • स्नातक / स्नातकोत्तर / अन्य आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की सभी वर्षों की अंकसूची
  • संबंधित डिग्री प्रमाण पत्र
  • संबंधित काउंसिल का पंजीयन प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (केवल छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
  • स्थाई जाति प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी, यदि लागू हो)
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड / वोटर आईडी / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आदि, जिसमें अभ्यर्थी का नाम, पता और फोटो हो)
  • अनुभव प्रमाण पत्रअनापत्ति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • अन्य संबंधित दस्तावेज (यदि लागू हो)

Cg swasthya vibhag vacancy 2024 last date –

chhattisgarh swasthya vibhag vacancy की प्रारंभिक तिथि 18 – 11 – 2024 तथा इसकी अंतिम तिथि 02 – 12 – 2024 रखी गई है |

महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण –

नमस्ते ! मेरा नाम लोमन कुमार है | मै पिछले 4 सालों से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ | मै रोजगार समाचार, सामान्य ज्ञान , करेंट अफेयर्स , जॉब्स प्रोफाइल और फ्री नोट्स  की  जानकारी आसान भाषा में निरंतर देने का प्रयास करता हूँ,अतः लोगो को सही और सटीक जानकारी देना ही मेरा उद्देश्य है !

Leave a Comment