छत्तीसगढ़ में वन रक्षक फिजिकल भर्ती के लिए 06 नोडल बनाये गए थे जिसमे से कुछ का Cg forest guard physical result 2024 pdf download करके देख सकते है तो आइये इस लेख के माध्यम से की Cg forest guard physical result कैसे देखेंगे |
छतीसगढ़ वन रक्षक फिजिकल भर्ती –
जैसे की आप सभी को ज्ञात है की छतीसगढ़ वन रक्षक के लिए फिजिकल 16 नवम्बर से 17 दिसम्बर तक अलग – अलग जोन में आयोजित किये गये थे जिसका रिजल्ट 7 दिसम्बर को कुछ नोडल व्दारा रिजल्ट जारी भी किये जा चुके है तो चलिए जानते है की फारेस्ट गार्ड की रिजल्ट कैसे देखेंगे |
Cg Forest Guard Result kaise Dekhe –
- सबसे पहले फारेस्ट गार्ड की ऑफिसियल वेबसाइड forest.cg.gov.in पर जाये |
- अब Forest guard recruitment 2023 पर क्लिक करें |
- शारीरिक दक्षता परीक्षा परिणाम – नोडलवार पर क्लिक करें |
- अब नोडल को देखें और रिजल्ट व्यू पर क्लिक करें |
- इस प्रकार आप अपना फारेस्ट गार्ड का रिजल्ट देख सकते है या निचे दिए गए लिंक से भी रिजल्ट देख सकते है |
Forest guard recruitment results pdf download
बाकी अन्य नोडल रिजल्ट की जानकारी के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जरुर ज्वाइन करें |