छत्तीसगढ़ के किसान ऑनलाइन धान टोकन कैसे निकाले : cg dhan token online

cg dhan token online

cg dhan token online : छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर 2024 से प्रदेश के सभी जिलों में भी पिछले वर्ष की समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत होगी, जो कि 31 जनवरी 2025 तक चलेगी. वहीं किसानों को समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए dhan token online Apps के माध्यम से कटवाना होगा जिससे की अब धान खरीदी केन्द्रों में लाइन लगाना नहीं पड़ेगा धान टोकन कटवाने से पहले कुछ जरुरी बातों को जानना होगा इसके लिए इस लेख में बताई गई सभी जानकारी को पूरा पढ़े उसके बाद ही धान बेचने के लिए ऑनलाइन टोकन कटवाये |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Online Dhan Ka Token Kaise Nikale –

छत्तीसगढ़ में धान बेचने के लिए ऑनलाइन टोकन कटवाना होगा जिसके लिए निम्न स्टेप फालो करना होगा –

  • टोकन कटवाने के लिए सबसे पहले मोबाइल के प्ले स्टोर को खोलना होगा |
  • प्लेय स्टोर में जाकर सर्च बटन को क्लिक करके Token tuhar hath लिखकर सर्च करना होगा
  • अब Token tuhar hath लिखा हुआ apps पर क्लिक करें |
  • इनस्टॉल के button को दबाकर इंस्टाल पूर्ण होने दे |
  • अब ओपन करें और रजिस्टर करें पर क्लिक करें
  • फिर किसान कोड दर्ज करें और जानकारी देखें पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने किसान का नाम जिला उपार्जन केंद्र वर्ष देखने के बाद मोबाइल नंबर दर्ज करें |
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद otp प्राप्त करें पर क्लिक करें
  • अब आये हुए OTP को डाले और पिन (pasword) दर्ज करें दोबारा उसी पिन को दर्ज कर रजिस्टर के button को क्लिक करे
  • अब आपका रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक हो गया है |
  • अब आपका किसान कोड सहित आपका पूरा डाटा दिख रहा होगा |
  • अब टोकन काटने के लिए टोकन के लिए आवेदन करें पर क्लिक करें
  • अपना रकबा देखे और दिन तिथि चयन कर जितना धान ले जाना होगा उतने का ही टोकन काटे |

kisan tuhar hath apps Download

किसान कोड कैसे देखें – Cg kisan code

छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों को धान बेचने के लिए ऑनलाइन टोकन कटवाना होगा परन्तु टोकन कटवाने से पहले किसान को अपना Cg kisan code 2024 list की जानकारी होना जरुरी है तभी वे अपना ऑनलाइन टोकन घर बैठे काट पाएंगे किन्तु Cg kisan code की जानकारी नहीं है तो fcs.cg.gov.in लिखकर सर्च करें और साइड खुलने के बाद जनभागीदारी पर क्लिक कर किसानो का विवरण पर क्लिक करने के बाद अपने जिले फिर समिति/उपार्जनकेन्द्र का चयन कर किसान का क्रमांक और किसान नाम / पिता देख कर अपना किसान की पुष्टि करें |

Cg kisan code 2024 list pdf download करने के लिए निचे दी गई cg kisan code 2024 पर क्लिक करके किसान अपना किसान कोड जान पाएंगे |

छत्तीसगढ़ के किसान ऑनलाइन धान टोकन कैसे निकाले : cg dhan token online

किसान भाइयों के लिए निर्देश –

  • सीमांत कृषक (2.5 से कम ) एकड़ एवं लघु कृषक (2.5 एकड़ से 5) एकड़ का अधिकतम 2 टोकन एवं दीर्घ कृषक 5 एकड़ का अधिकतम 3 टोकन बनाने की अनुमति है (जिसमें निरस्‍त किये गये टोकन भी शामिल होंगे) ।
  • किसान को जारी सभी टोकनों का योग किसान से धान खरीदी योग्‍य मात्रा के बराबर या कम होना अनियार्य है ।
  • टोकन में धान की मात्रा 0.40 क्वि. प्रति बोरा के अनुपात में प्रविष्‍ट करना अनिवार्य है ।
  • नया टोकन बनाने हेतु रविवार से शुक्रवार तक 09:30AM से 05:00PM की समय सीमा निर्धारित है ।
  • टोकन में तौल हेतु दिनांक में आज के दिनांक की अनुमति नही है ।
  • टोकन में तौल हेतु दिनांक में शनिवार, रविवार एवं शासकीय अवकाश के दिनांकों के चयन की अनुमति नही है ।
  • बैंक खाता सत्‍यापित नही हुए किसानों का टोकन जारी करने की अनुमति नही है ।
  • डी.एम.आर. कैश और डी.एम.आर. वस्‍तु ऋण खाता सत्‍यापित नही हुए ऋणी किसानों का टोकन जारी करने की अनुमति नही है ।
  • किसान का एक ही दिनांक का 2 टोकन जारी करने की अनुमति नही है ।
  • नया टोकन जारी करने से पहले पिछले दिनांकों के लंबित टोकन की कार्यवाही (दिनांक संशोधन/ निरस्‍त ) सोसाइटी द्वारा करना अनिवार्य है ।
  • टोकन जारी हेतु शेष धान की मात्रा की गणना निरस्‍त टोकन को छोंड़कर की जाएगी ।
  • टोकन आवेदन दिनांक से न्यूनतम 7 दिवस के पश्चात का टोकन जारी करने की अनुमति है ।

नमस्ते ! मेरा नाम लोमन कुमार है | मै पिछले 4 सालों से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ | मै रोजगार समाचार, सामान्य ज्ञान , करेंट अफेयर्स , जॉब्स प्रोफाइल और फ्री नोट्स  की  जानकारी आसान भाषा में निरंतर देने का प्रयास करता हूँ,अतः लोगो को सही और सटीक जानकारी देना ही मेरा उद्देश्य है !

Leave a Comment