CG ADEO Vacancy 2025 Notification इस दिन होगी जारी

By Loman Kumar

Updated On:

cg adeo vacancy
Follow Us

adeo vacancy 2025 notification

दोस्तों पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत छत्तीसगढ़ में सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) के रिक्त पदों के लिए cg vyapam में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। यदि आप इस ADEO की पद में रूचि रखते हैं तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि हमने adeo vacancy 2025 notification के संबंध में सभी जानकारी हमारे पिछले पोस्ट के माध्यम से आपके साथ साझा की है। यदि आप ADEO Kya Hota hai / ADEO Kaise Bane / Adeo full form / Adeo syllabus जैसी सभी जानकारी पाना चाहते हैं तो उसका लिंक इस पोस्ट के नीचे देखने को मिलेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ सहायक विकास विस्तार अधिकारी

जैसे की दोस्तों आपको पता ही होगा कि छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जल्द ही सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) की Vacancy के लिए CG Vyapam जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। युवाओं को इस भर्ती की बहुत ज्यादा इंतिजार है क्योंकि अभी हाल ही में ADEO से DEO में पदस्थापना हुई है, जिससे यह उम्मीद है कि इस भर्ती की घोषणा जल्द ही होगी। इसलिए, अभ्यर्थियों को Adeo Vacancy 2025, Official Notification जल्द ही  देखने को मिलेगा इसलिए इच्छुक अभ्यर्थी CG ADEO Recruitment 2023 के लिए अभी से तैयारी में लग जाये क्योंकि भर्ती आने पर Adeo की तैयारी के लिए बहुत कम समय होगा। 

सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी :-

इसे भी देखें   ➡ ADEO OLD Question Paper

ADEO Requirement पद एवं पदों की संख्या –

पदपदों की संख्या
सहायक विकास विस्तार अधिकारी Coming Soon….

आयु सीमा :-

Cg Adeo Vacancy 2025 के लिए आवेदक की आयु सीमा 01 जनवरी 2023 के आधार पर कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए आयु  सम्बंधित छुट के लिए E-Rojgar Samachar PDF का अवलोकन कर सकते है |

 

शैक्षणिक योग्यता :-

ADEO Recruitment 2025, के अंतर्गत निकली पदों के लिए योग्यता निम्न अनुसार है –
Cg Adeo Qualification की बात करें तो छत्तीसगढ़ सहायक विकास विस्तार अधिकारी के लिए Qualification स्नातक पास रखी गई है | ADEO सम्बंधित और ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए पोस्ट का अवलोकन कर सकते है |

पद नाम –योग्यता –
सहायक विकास विस्तार अधिकारीस्नातक पास होना चाहिय ।

वेतनमान :- 

जब हम CG ADEO Salary के बारे में बात करते हैं तो एडीओ को 2400 ग्रेड पे वेतनमान 5200-20200 तक का होता है। इसके अलावा समय-समय पर इसकी वेतनमान में बढ़ोतरी होती रहती है। वास्तविक वेतनमान की बात करें तो दो वर्ष की परीक्षा अवधि में कम से कम ADEO Salary Per Month 25000/- के आस पास मूल वेतनमान दिया जाता है।

Adeo Salary Per Month In Cg –

सहायक विकास विस्तार अधिकारी 25000/-

इसे भी चेक करें  ➡ ADEO संबधित पूर्ण जानकारी

आवेदन का माध्यम एवं फीस :-

Cg Adeo Vacancy 2025 in hindi में आवेदन करने के लिए आवेदक केवल ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा ज्यादा जानकारी के लिए Rojgar Samachar PDF का अवलोकन कर सकते है ,

अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग :-
अनु . जाति / अनु . जनजाति

सहायक विकास विस्मतार अधिकारी महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण :-

आवेदन की प्रारंभिक तिथि  :- Coming Soon….
आवेदन की अंतिम तिथि  :-Coming Soon….
पीडीऍफ़ डाउनलोड  :-Coming Soon….
अन्य सरकारी नौकरी  :-Click Here
Telegram Join :-Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट Click Here

चयन प्रक्रिया  –

Adeo Vacancy in Chhattisgarh 2025 में छत्तीसगढ़ में सहायक विकास विस्तार अधिकारी पद के लिए चयन हेतु उम्मीदवार का शैक्षणिक योग्यता और कौशल परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट सूचि तैयार करके दस्तावेज सत्यापन के अनुसार सीधी भर्ती की जाएगी।

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज –

  • दसवी की मार्कसीट
  • पास पोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नम्बर
  • इमेल आई डी
  • आधार कार्ड
  • स्नातक की मार्कसीट

cg adeo syllabus 2025 pdf download

सहायक विकास विस्तार अधिकारी Syllabus की बात करें तो इसमें आजीविका , पंचायती राज व्यवस्था और ग्रामीण विकास योजना यह तीनों इकाई आपको नया देखने को मिलता है अगर आप सिलेबस की विस्तृत जानकारी देखना चाहते है तो लिंक निचे उपलब्ध है |

इकाईअंक
आजीविका   30 अंक
पंचायती राज व्यवस्था30 अंक
ग्रामीण विकास योजना30 अंक
सामान्य हिंदी  30 अंक
सामान्य ज्ञान   30 अंक

यहाँ से देखें – Adeo Full Syllabus In Hindi PDF

आभार –

मैं आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी उचित लगी होगी। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। आपने www.erojgarsamachar.com पर दी गई जानकारी को पूरा पढ़ा है इसके लिए हम आपको धन्यवाद देते हैं। आप Cg Rojgar Samachar की जानकारी के लिए e rojgar samachar सर्च कर सकते हैं और नई-नई Rojgar Samachar की जानकारी प्राप्त करते रहे |

लोगों द्वारा पूछे गए सवाल –

प्रश्न 1 . – सहायक विकास विस्तार अधिकारी के कार्य क्या है?

उत्तर – छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जनपद पंचायतों में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और नीतियों को सभी पंचायत स्तर पर लागू करवाना होता है जिसके लिए समय-समय पर Adeo को कार्यों का निरीक्षण करते रहना चाहिए। इसके अलावा, योजनाओं के कर्मचारियों और ग्राम पंचायतों के सचिवों के बीच समन्वय बैठने और अन्य कार्यों को करने की भी जरूरत होती है।

प्रश्न 2 .- ADEO का फुल फॉर्म क्या है ?

उत्तर – Adeo Full Form “Assistant Development Extension Officer” होता है जिसे हिंदी में सहायक विकास विस्तार अधिकारी भी कहा जाता है |

Loman Kumar

नमस्ते ! मेरा नाम लोमन कुमार है | मै पिछले 4 सालों से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ | मै रोजगार समाचार, सामान्य ज्ञान , करेंट अफेयर्स , जॉब्स प्रोफाइल और फ्री नोट्स  की  जानकारी आसान भाषा में निरंतर देने का प्रयास करता हूँ,अतः लोगो को सही और सटीक जानकारी देना ही मेरा उद्देश्य है !

Leave a Comment