bastar university recruitment 2020 में निकली विभिन्न पदों पर नयी भर्ती
Bastar university recruitment 2020 के अंतर्गत Bastar university में निम्न पदों पर सविंदा भर्ती लिया जाना है जिसके लिए आप Bastar university के ऑफिसियल साइड में जाकर दिनांक 14 सितम्बर 2020 से 23 सितम्बर 2020 तक आपको पहले ऑनलाइन फॉर्म भरना पढ़ेगा उसके बाद उस हार्ड कॉपी को और सम्पूर्ण शैक्षणिक दस्तावेज सहित आपको पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित समय अवधि के अंदर आवेदन करना होगा क्योंकि Bastar university को निर्धारित तिथि के पश्चात् मिलने वाले आवेदन पर किसी भी प्रकार से विचार नहीं किया जायेगा ,इसलिए आप इस erojgarsamachar.com के माध्यम से दिये गए सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ ले उसके बाद अपनी योग्यता और रूचि के अनुसार Bastar university recruitment 2020 के लिए ऑफलाइन आवेदन करें !
bastar university recruitment 2020
विभाग का नाम (Department Name) – बस्तर विश्व विद्यालय जगलपुर
पद का नाम (Name Of Post) –
ग्रामीण प्रौद्योगिकी अध्ययन शाला
मानव विज्ञान एवं जनजाति अध्यनन शाला
वानिकी एवं वन्य जीव अध्यनन शाला
समाज कार्य अध्यनन शाला
जैव प्रौद्योगिकी अध्ययन शाला
अंग्रेजी अध्यनन शाला
राजनीति विज्ञान अध्यनन शाला
योग्यता (Eligibility) –
- ग्रामीण प्रौद्योगिकी अध्ययन शाला
- मानव विज्ञान एवं जनजाति अध्यनन शाला
- वानिकी एवं वन्य जीव अध्यनन शाला
- समाज कार्य अध्यनन शाला
- जैव प्रौद्योगिकी अध्ययन शाला
- अंग्रेजी अध्यनन शाला
- राजनीति विज्ञान अध्यनन शाला
उपर्युक्त सभी 07 पदों के लिए सम्बंधित विषय में स्नातकोत्तर /पीएचडी /नेट /सेट/एम.फिल उत्तीर्ण होना चाहिए अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करे।
आयु सीमा (Age) – bastar university recruitment 2020 के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 14 -09 -2020 की स्थिति में कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होना चाहिए !
आवेदन कैसे करें (How To Apply) –
सभी सहायक प्राध्यापक पदों के लिए पहले ऑनलाइन करना होगा उसके बाद हार्ड कॉपी सहित आवेदन आप पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से कर सकते है।
चयन प्रक्रिया (Selection Process) –
सहायक प्राध्यापक के लिए चयन प्रक्रिया अधिकतम शैक्षणिक योग्यता और अनुभव को देखते हुए मेरिट के आधार पर चयन किया जायेगा ज्यादा जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें।
वेतनमान (Pay Scale) –
सहायक प्राध्यापक को एक काल खंड के लिए 300 रुपये और प्रतिमाह 20800 रुपये दिया जायेगा।
पदों की संख्या (Number of posts) –
- ग्रामीण प्रौद्योगिकी अध्ययन शाला – 03पद
- मानव विज्ञान एवं जनजाति अध्यनन शाला – 01 पद
- वानिकी एवं वन्य जीव अध्यनन शाला – 01पद
- समाज कार्य अध्यनन शाला – 04पद
- जैव प्रौद्योगिकी अध्ययन शाला – 03पद
- अंग्रेजी अध्यनन शाला – 03पद
- राजनीति विज्ञान अध्यनन शाला – 03पद
——————————
कुल पद -18
आवेदन शुल्क (Application fee) –
सामान्य वर्ग-350 /-
अन्य पिछड़ा वर्ग -250
अन्य पिछड़ा वर्ग -250
अनु. जनजाति /अनुजाति -200
महत्वपूर्ण तिथि (Important date) –
आवेदन की प्रारंभिक तिथि -14 /09 /2020
आवेदन की अंतिम तिथि – 23 /9 /2020 (शाम-5 :00)
————————————————————
नियम एवं शर्ते (Terms and conditions) –
- सर्व प्रथम अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- हार्ड कॉपी और सभी शैक्षणिक दस्तावेज सहित ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा।
- आवेदन पत्र के साथ स्वसत्यापित सभी प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो।
- स्नातकोत्तर में कम से कम 55 प्रतिशत होना चाहिए ST /SC को छोड़ कर ।
- पत्र / अपात्र की सूचि के लिए मुख्य साइड का अवलोकन करे।
———————————————-
टीप :- छत्तीसगढ़ रोजगार समाचार की जानकारी के लिए टाइप करे – www.erojgarsamachar.com