Cg Anganwadi bharti 2020 में निकली 12वी /8 वी उत्तीर्ण वालो के लिए नयी भर्ती जल्दी आवेदन करे

Cg Anganwadi bharti 2020 में निकली  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता /आंगनवाड़ी सहायिकापर नयी भर्ती 


Cg Anganwadi bharti 2020 के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता /आंगनवाड़ी सहायिका के लिए कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बालविकास परियोजना  भटगांव/बिलाईगढ़  बलौदाबाजार-भाटापारा में  निम्न रिक्त पदों के लिए  भर्ती लिया जाना है जिसके लिए आप जिला बलौदाबाजार-भाटापारा  के ऑफिसियल साइड में जाकर या इस पोस्ट के नीचे दिए लिंक से भी आप सीधे आवेदन को डाउनलोड करके  दिनांक 14 सितम्बर 2020 से 28  सितम्बर 2020 तक सम्पूर्ण शैक्षणिक दस्तावेज सहित आपको पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित समय अवधि के अंदर आवेदन करना होगा  आवेदन करने से पहले आप इस erojgarsamachar.com के माध्यम से दिये गए सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ ले उसके बाद अपनी योग्यता और रूचि के अनुसार  Cg Anganwadi bharti 2020 में निकली Anganwadi supervisor  के लिए ऑफलाइन आवेदन करें !
Cg Anganwadi bharti 2020 में निकली Anganwadi supervisor की  भर्ती
cg Anganwadi new bharti 2020
विभाग का नाम (Department Name) – कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बालविकास परियोजना 
पद का नाम (Name Of Post)  – 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
  1. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 
  2. आंगनवाड़ी सहायिका 
योग्यता (Eligibility) – 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता – 12 वी उत्तीर्ण 
आंगनवाड़ी सहायिका-  8 वी उत्तीर्ण 


आयु सीमा (Age) – Cg Anganwadi vacancy 2020 के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा  कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 44  वर्ष होना चाहिए !

आवेदन कैसे करें  (How To Apply) – 
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता /आंगनवाड़ी सहायिका  के लिए आवेदन आप पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बालविकास परियोजना  भटगांव/बिलाईगढ़  जिला बलौदाबाजार-भाटापारा  के नाम से आवेदन कर सकते है। 

चयन प्रक्रिया (Selection Process) – 
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता /आंगनवाड़ी सहायिका शैक्षणिक योग्यता और अनुभव को देखते हुए मेरिट के आधार पर चयन किया जायेगा ज्यादा जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें। 

पदों की संख्या (Number of posts) – 
  1. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता -13पद 
  2. आंगनवाड़ी सहायिका-31पद 
——————————
         कुल पद  -44


आवेदन शुल्क  (Application fee) – निःशुल्क 

महत्वपूर्ण तिथि (Important date) –
आवेदन की प्रारंभिक तिथि -14 /09 /2020 
आवेदन की अंतिम तिथि – 28  /9 /2020 (शाम-5 :00)

————————————————————
छत्तीसगढ़ मे निकली 5वी/8 वी/स्नातकोत्तर वालों के लिए नयी भर्ती के बारे मे जानने के लिए इस विडियो को जरूर देखें

नियम एवं शर्ते (Terms and conditions) –
  1. विभागीय विज्ञापन का अवलोकन जरूर करे । 
  2. तलाकशुदा /विधवा /गरीबीरेखा से नीचे / अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति को विशेष छूट ।  
  3. आवेदन पत्र के साथ स्वसत्यापित सभी प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो लगाना होगा ।
  4. योग्यता कम से कम 12 वी / 8 वी पास होना चाहिए । 
  5. तलाकशुदा महिला होने पर न्यायलीन आदेश की प्रति प्रस्तुत  करना होगा। 
  6. पात्र / अपात्र की सूचि के लिए मुख्य साइड का अवलोकन करे। 

————————————————————— 


 
टीप :- छत्तीसगढ़ रोजगार समाचार की जानकारी के लिए टाइप करे – www.erojgarsamachar.com

Leave a Comment