krishi vigyan kendra recruitment 2020 sarguja
*कृषि विज्ञान केंद्र मैनपाट सरगुजा में निकली नयी भर्ती*
Indira Gandhi Krishi Vishwavidyalaya के अंतर्गत Krishi vigyan kendra Sarguja (kvk recruitment 2020) मे कार्यक्रम सहायक ,सहायक ग्रेड-2, वाहन चालक और भृत्य के लिए संविदा के रूप में भर्ती लिया जाना है जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 09 / 10/2020 तक वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र बरिमा सरगुजा (छ गढ़) के नाम से आपको पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजना होगा आवेदन मे किसी भी प्रकार की विलंब होती है तो आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा इस लिए आप से निवेदन है कि इस पोस्ट मे बताई गयी सभी जानकारी को पूरा जरूर पढे उसके बाद अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार पद का चयन करे ।
Indira Gandhi Krishi Vishwavidyalaya / Krishi vigyan kendra Sarguja
विभाग का नाम (Department Name) – Indira Gandhi Krishi Vishwavidyalaya Raipur
पद का नाम (Name Of Post) –
- कार्यक्रम सहायक (पौध रोग विज्ञान)
- सहायक ग्रेड – 2
- वाहन चालक
- भृत्य (चपरासी)
योग्यता (Eligibility) –
कार्यक्रम सहायक – कृषि विभाग (पौध रोग विज्ञान) से स्नातकोत्तर
सहायक ग्रेड 2 – स्नातक और कम्प्युटर मे डिप्लोमा
वाहन चालक – 8 वी उत्तीर्ण (जीवित लाइसेन्स होना चाहिय )
भृत्य (चपरासी) – 5वी उत्तीर्ण होना चाहिय ।
आयु सीमा (Age) – krishi vigyan kendra Sarguja के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए !
आवेदन कैसे करें (How To Apply) –
krishi vigyan kendra recruitment 2020 के लिए आवेदन आप पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र बरिमा सरगुजा (छ गढ़) के नाम से आवेदन कर सकते है।
चयन प्रक्रिया (Selection Process) –
krishi vigyan kendra sarguja में चयन आपके शैक्षणिक योग्यता और अनुभव को देखते हुए मेरिट के आधार पर चयन किया जायेगा अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें।
पदों की संख्या (Number of posts) –
- कार्यक्रम सहायक – 1पद
- सहायक ग्रेड – 2 – 1पद
- वाहन चालक – 1पद
- भृत्य (चपरासी) – 2पद
——————————————-
कुल पद – 05 पद
आवेदन शुल्क (Application fee) – (डिमान ड्राफ़्ट के अनुसार)
सामान्य और पिछड़ा वर्ग – 300 रु
अनु जाति / अनु जनजाति -200 रु
महत्वपूर्ण तिथि (Important date) –
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 8 / 09 /2020
आवेदन की अंतिम तिथि – 9 /10 /2020 (शाम-5 :00)
————————————————————-————————————————————
*कृषि विज्ञान केंद्र भलेसर महासमुंद में निकली नयी भर्ती*
Indira Gandhi Krishi Vishwavidyalaya के अंतर्गत Krishi vigyan kendra mahasamund (kvk recruitment 2020) मे यंग प्रोफेसनल,सहायक वर्ग-1 ,सहायक वर्ग-2,और चौकीदार के लिए संविदा के रूप में भर्ती लिया जाना है जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 09/10/2020 तक वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र भलेसर महासमुंद (छ गढ़) के नाम से आपको पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजना होगा आवेदन मे किसी भी प्रकार की विलंब होती है तो आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा इस लिए आप से निवेदन है कि इस पोस्ट मे बताई गयी सभी जानकारी को पूरा जरूर पढे उसके बाद अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार पद का चयन करे ।
विभाग का नाम (Department Name) – Indira Gandhi Krishi Vishwavidyalaya Raipur
पद का नाम (Name Of Post) –
- यंग प्रोफेसनल-2
- सहायक वर्ग- 1
- सहायक वर्ग- 2
- चौकीदार
योग्यता (Eligibility) –
यंग प्रोफेसनल – कृषि विभाग से स्नातकोत्तर
सहायक वर्ग 1 – स्नातक और कम्प्युटर मे डिप्लोमा
सहायक वर्ग 2 – स्नातक और कम्प्युटर मे डिप्लोमा
चौकीदार – 5वी उत्तीर्ण होना चाहिय ।
आयु सीमा (Age) – krishi vigyan kendra mahasamund के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए !
आवेदन कैसे करें (How To Apply) –
krishi vigyan kendra recruitment 2020 के लिए आवेदन आप पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र भलेसर महासमुंद (छ गढ़) के नाम से आवेदन कर सकते है।
चयन प्रक्रिया (Selection Process) –
krishi vigyan kendra recruitment 2020 में चयन आपके शैक्षणिक योग्यता और अनुभव को देखते हुए मेरिट के आधार पर चयन किया जायेगा अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें।
पदों की संख्या (Number of posts) –
- यंग प्रोफेसनल – 1पद
- सहायक वर्ग-1 – 1पद
- सहायक वर्ग-2 – 1पद
- चौकीदार – 1पद
————————————————–
कुल पद – 04 पद
आवेदन शुल्क (Application fee) – (डिमान ड्राफ़्ट के अनुसार)
सामान्य और पिछड़ा वर्ग – 300 रु
अनु जाति / अनु जनजाति -200 रु
महत्वपूर्ण तिथि (Important date) –
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 8 / 9 /2020
आवेदन की अंतिम तिथि – 9 /10 /2020 (शाम-5 :00)
—————————————————————
इन्हे भी चेक करें – 12th Pass Rojgar samachar ↵
नियम एवं शर्ते (Terms and conditions) –
- विभागीय विज्ञापन का अवलोकन जरूर करे ।
- आवेदन पत्र के साथ स्वसत्यापित सभी प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो लगाना अनिवार्य है ।
- इच्छुक प्रत्येक अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है ।
- जन्म प्रमाणित हेतु प्रमाण पत्र संलग्न जरूर करे ।
- अलग – अलग पदो के लिए अलग – अलग आवेदन भेजना होगा ।
- पात्र / अपात्र की सूचि देखने के लिए मुख्य साइड का अवलोकन करे।
—————————————————————
टीप :- छत्तीसगढ़ रोजगार समाचार की जानकारी के लिए टाइप करे – www.erojgarsamachar.com