Kanker Teacher Recruitment 2021 कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी (Office District Education Officer) द्वारा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कांकेर के अंतर्गत व्याख्याता , प्रधान पाठक , शिक्षक , सहायक शिक्षक , व्यायाम शिक्षक , ग्रंथपाल , कंप्यूटर शिक्षक, लेखापाल ,सहायक ग्रेड –03,भृत्य और चौकीदार हेतु सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। कांकेर सरकारी एवं संविदा नौकरी 2021 पाने के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार kanker Teacher Bharti रोजगार समाचार में भाग ले सकते है। CG सरकारी जॉब नोटिफिकेशन के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2021 है एवं Kanker Teacher Vacancy एप्लीकेशन फॉर्म अधिकारिक वेबसाइट www.Kanker.gov.in 2021 के माध्यम से डाउनलोड करके कांकेर संविदा शिक्षक भर्ती आवेदन फॉर्म ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है। आपको बता दे Latest Kanker Chhattisgarh Vacancy की विभागीय विज्ञापन निचे दिया गया है।
Chhattisgarh Kanker Teacher Recruitment 2021 | |
---|---|
संस्था का नाम | स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कांकेर |
पद का नाम | व्याख्याता , प्रधान पाठक , शिक्षक , सहायक शिक्षक , व्यायाम शिक्षक , ग्रंथपाल , कंप्यूटर शिक्षक,लेखापाल ,सहायक ग्रेड -3,भृत्य और चौकीदार |
पदों की संख्या | 55 पद |
सैलरी | 15600 – 38100 रुपये |
आवेदन मोड | गूगल लिंक या QR कोड से |
प्रारंभिक तिथि | 12 जुलाई 2021 |
अंतिम तिथि | 31 जुलाई 2021 |
छत्तीसगढ़ रोजगार समाचार की सम्पूर्ण जानकारी के लिए ज्वाइन टेलीग्राम ग्रुप यहाँ क्लिक करें |
शैक्षणिक योग्यता (Qualification)
Cg Shikshak Recruitment 2021, के अंतर्गत निकली संविदा नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वी / 12वीं/स्नातक /स्नातकौत्तर /बी एड / डी एड अँग्रेजी माध्यम से होना चाहिए परंतु हिन्दी और संस्कृत Teacher के लिए हिन्दी माध्यम वाले भी आवेदन के पात्र होंगे इसके संबंध मे विस्तृत जानकारी के लिए इस नौकरी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन (Teachar Job Notification) जरूर देखें।
दसवी पास ssc gd new vacancy कुल 25271 पद – क्लिक करें
आयु सीमा (Age Limit & Relaxation)
Swami atmanand Govt.English Medium School bhanupratappur,Charama,Durgukondal,Pakhanjur,narharpur, मे निकली नौकरी के लिए आवेदक की आयु कम से कम 21वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए आयु की गणना 1 जुलाई 2021 से किया जाएगा आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरुर देखें ।
आवेदन कैसे करें (How to Apply)
छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम जिला कांकेर के अंतर्गत निकली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन गूगल लिंक या फिर विज्ञापन में दिये गए QR कोड के माध्यम से आवेदन करना होगा अन्य माध्यम से किये गए आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा आवेदन के सम्बन्ध में और ज्यादा जानकारी के लिए कांकेर जिले की ऑफिसियल साईट www.kanker.gov.in पर जाकर Recruitment 2021 की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है !
आवेदन फीस (Application Fees)
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति – निः शुल्क /-
अन्य पि॰ वर्ग – निः शुल्क /-
सामान्य वर्ग – निः शुल्क /-
CG Kanker Vacancy 2021 recruitment pdf