Ssc Gd Constable Recruitment 2021, के लिए 10 वी पास वाले जल्द ही आवेदन करें

SSC में कुल 25271 पदों पर बम्फर भर्ती Ssc Gd New Vacancy Notification 2021 In Hindi,

कर्मचारी चयन आयोग ने ssc gd constable notification जारी कर दिया है। इस बार SSC GD notifications 2021 PDF मे आपको कुल 25271 पदों पर भर्तियां देखने को मिलेगा जिसमे से पुरुष कांस्टेबल के लिए कुल 22424 पद और महिला कांस्टेबल की कुल 2847 पद है। Ssc Gd Constable Recruitment 2021 के तहत BSF, CISF, SSB, AR, ITBP NIA और SSF जैसे पद है इन पदों पर आवेदन करने की इच्छुक उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है तथा ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 2 September 2021 है और चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि 7 सिम्बर 2021  हैl 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
SSC Gd New Vacancy 2021

शैक्षणिक योग्यता (Qualification)


एसएससी , के अंतर्गत निकली एसएससी जीडी  कांस्टेबल के लिए योग्यता  कम से 10 वी उत्तीर्ण होना चाहिए l 

आयु सीमा (Age Limit & Relaxation)

1 अगस्त 2021 के अनुसार अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष के मध्य होना चाहिए  SSC Gd Age Limit 2021, की बात करें तो इसमें SC/ ST महिला /पुरुष दोनों को पांच साल की छुट रखी गई है तथा सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कम से कम 3 वर्ष का छुट दिया गया है 

सैलरी-(SSC GD Salary) 

Ssc Gd Constable Salary की बात करे तो इसमें सिलेक्शन के बाद कांस्टेबल को ग्रेड पे 3 के अनुसार 21700 से 69100 रुपये तक मासिक वेतनमान दिया जाता है l 

Ssc Gd Constable Details In hindi Male / Female 

BSF    

7545

CISF

8464

SSB   

3806

AR

3785

ITBP

1431

CRPF / NIA

00

SSF

240

अन्य और रोजगार की जानकारी के लिए हमारे टेलेग्राम ग्रुप ज्वाइन कर सकते है  Link Click Now 

ssc gd constable notification

आवेदन कैसे करें (How to Apply)

Ssc Gd के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा आवेदन करने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ब्राउजर को ओपन करके गूगल सर्च बार में टाइप करना होगा https://ssc.nic.in/ होगा उसके बाद एक नयी पेज ओपन होगा जिसमे से New User ? Register Now पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन की सभी प्रक्रिया को भरते हुए Ssc Gd Online From सबमिट करना होगा !

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

Ssc Gd Application Form 2021,के लिए लगने वाले दस्तावेज –

  1. दसवी का मार्कशीट 
  2. मोबाइल नंबर 
  3. इमेल आई डी 
  4. पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  5. आधार कार्ड 

आवेदन फीस (Application Fees)

अनु. जाति / अनु.जनजाति – निः शुल्क /-
अन्य पि॰ वर्ग – 100/-
सामान्य वर्ग – 100 /-
सभी महिला उम्मीदवार के लिए कोई फीस नहीं लगेगा । 

Ssc भर्ती सिलेबस (Ssc Gd Syllabus) 

ssc gd constable exam english hindi, के लिए कम्प्युटर बेसिक टेस्ट (सीबीटी) के माध्यम से परीक्षा होना है जिसके लिए Ssc Gd Constable Syllabus तय की गई है जो की इस प्रकार से है –
  1. जनरल इंटेलीजेन्स एवं रीज़निंग 
  2. जनरल नालेज एवं जनरल अवरनेस 
  3. एलेमेंट्री मैथेमेटिक्स 
  4. अग्रेजी एवं हिन्दी
टीप :- उपरोक्त चारों से 25नंबर का प्रश्न पूछा जाएगा कुल मिलाकर 100 प्रश्न जो की 100 नंबर की होगी ! 


सिलेक्शन प्रक्रिया (Selection Process) 

Ssc Gd Selection के लिए सबसे पहले आपको CBT Exam देना होगा यानि की कंप्यूटर बेसिक टेस्ट परीक्षा होगी जो की कुल 100 अंकों की होगी हल करने के लिए आपको 90मिनट का समय दिया जायेगा सभी प्रश्न वस्तुनिष्ट होगी जिसमे माइनस मार्किंग होगी ! परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट सूचि निकाला जायेगा मेरिट में नाम होने वाले उम्मीदवार को  पुनः शारीरिक दक्षता परीक्षा(पीईटी) के लिए बुलाया जायेगा (पीईटी) में सफल उम्मीदवार को शारीरिक माप तौल (पी एस टी ) के लिए बुलाया जायेगा इन सभी में सफल उम्मीदवारों के लिए एक अंतिम मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद आपका नाम चयन सूचि में होने पर  ssc gd constable के लिए चैनित माना जायेगा !

शारीरिक दक्षता एवं माप तौल   (PET/PST

Ssc Gd Constable के लिए निम्न शारीरिक दक्षता एवं मापतौल होना चाहिए जैसे
लंबाई संबन्धित जानकारी – 
  1. पुरुष की लंबाई – 170 सेमी 
  2. महिला की लंबाई – 157 सेमी 
सीना की मापतौल संबन्धित जानकारी – 
  1. पुरुष उम्मीदवार की सीना  – 80 सेमी (फुलाने पर 05 सेमी होना चाहिए )
शारीरिक दक्षता संबन्धित जानकारी – 
पुरुष उम्मीदवार को 5 किलो मीटर की दौड़ 24 मिनट एवं 1.6 किलो मीटर को 6 मीनट 30 सेकंड  मे पूरा करना होगा !
महिला उम्मीदवार को 5 किलो मीटर की दौड़ 24 मिनट मे एवं 1.6 किलो मीटर को 8 मीनट 30 सेकंड मे पूरा करना होगा !

महत्वपूर्ण जानकारी ✔

आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि – 17 जुलाई 2021 
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31 अगस्त 2021 
ऑनलाइन के माध्यम से फीस जमा की अंतिम तिथि – 2 सितंबर 2021 
ऑफलाइन  के माध्यम से चालान जनरेट की अंतिम तिथि – 4 सितंबर 2021 
चालान के माध्यम से फीस जमा की अंतिम तिथि – 7 सितंबर 2021
कम्प्युटर बेसिक टेस्ट परीक्षा की तिथि – की जानकारी आने पर erojgarsamachar.com पर अपलोड कर दिया जाएगा l 
Ssc Gd Constable online form भरने के लिए ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है l 

अन्य और रोजगार की जानकारी के लिए हमारे टेलेग्राम ग्रुप ज्वाइन कर सकते है  Link Click Now 


ई रोजगार समाचार, ईश्वर से यही कामना करती है कि आपका चयन एसएससी जीडी कांस्टेबल मे जरूर से जरूर हो आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसा लगा अपनी प्रति क्रिया हमे कमेंट के माध्यम से जरूर हम तक प्रेषित करे । 
Ssc Gd PDF Download यहाँ से करे – क्लिक करे 

Leave a Comment