बिजली विभाग भर्ती 2021 CG | CG BIJLI VIBHAG BHARTI 2021

छत्तीसगढ़ बिजली विभाग भर्ती 2021

Cg bijli vibhag bharti 2021, के तहत छत्तीसगढ़ मे cg state power company के द्वारा Junior Engineer Data Entry Operator (जूनियर इंजीनियर और डाटा एंट्री  ऑपरेटर ) की नियमित पद पर भर्ती के लिए बिजली विभाग द्वारा नयी भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार नीचे दिये गए समय तिथि के पूर्व अपना आवेदन Chhattisgarh State Power Holding Company Limited Recruitment परऑनलाइन के माध्यम से सबमिट कर सकते है ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

बिजली विभाग भर्ती 2021 CG

बिजली विभाग भर्ती 2021 नौकरी की सम्पूर्ण जानकारी :- 

विभाग का नाम :-  छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड
भर्ती / परीक्षा का नाम :- CSPHCL Job
आवेदन का माध्यम :- ऑनलाइन
नौकरी का स्थान :- छत्तीसगढ़
इसे भी चेक करें  ➡  बारहवी पास सरकारी नौकरी 

Cg bijli vibhag bharti 2021 Details-

जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) 307
डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) 400
कुल पदों की संख्या –  707 पद 

आयु सीमा :-

छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग भर्ती 2021, के लिए आवेदक की आयु सीमा 01 जनवरी 2021 के आधार पर कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष के मध्य होना चाहिए ।

शैक्षणिक योग्यता :-

cg job vacancy 2021, के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर और डाटा एंट्री  ऑपरेटर पद के लिए योग्यता निम्न अनुसार है –

जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) संबन्धित विषय मे डिप्लोमा होना चाहिय ।
डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) स्नातक पास / डाटा एंट्री ऑपरेटर मे एक वर्षीय डिप्लोमा / हिन्दी -अँग्रेजी टायपिंग

वेतनमान :- 

जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) 35,400 से 1,12,400/-
डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) 19,800 से 62,600/-
See also  छत्तीसगढ़ के बिजली विभाग में 429 पदों पर भर्ती जल्द करें आवेदन | Cg Bijli Vibhag Vacancy 2023 Apply Online
इसे भी चेक करें  ➡ स्नातक पास सरकारी नौकरी

आवेदन फीस :-

cg vidyut vibhag vacancy 2021, के लिए ऑनलाइन आवेदन फीस निम्न अनुसार है

अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग :- 700/-
अनु . जाति / अनु . जनजाति 500/-

छत्तीसगढ़ बिजली विभाग के महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण :-

आवेदन की प्रारम्भिक तिथि :- 29-09-2021
आवेदन की अंतिम तिथि :- 11-11-2021
ऑनलाइन आवेदन :- Click Here 
Telegram Join :-:- Click Here 
ऑफिसियल वेब साइड :- Click Here 

चयन प्रक्रिया :-

डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए चयन निम्न अनुसार किया जाएगा –
  • छत्तीसगढ़ बिजली विभाग मे डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद हेतु सबसे पहले ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा देना होगा जिसमे कुल 100 अंकों की प्रश्न होगी ।
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए अलग से कौशल परीक्षा लिया जाएगा जिसमे 50-50 अंकों की हिन्दी / अँग्रेजी टायपिंग दक्षता परीक्षा लिया जाएगा ।
डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए Computer Basic Test लिया जाएगा जिसके लिए cspdcl data entry operator syllabusनिम्न अनुसार होगी  –
सामान्य ज्ञान :- 25
कम्प्युटर ज्ञान :- 15
सामान्य मानसिक योग्यता :- 15
सामान्य गणित :- 15
सामान्य हिन्दी (व्याकरण ):- 20
सामान्य अँग्रेजी (व्याकरण ):- 10
कुल प्रश्नों की संख्या :- 100 होगी

छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग भर्ती नोटिफ़िकेशन डाउनलोड 2021

डाटा एंट्री ऑपरेटर पीडीएफ़ / जीनियर इंजीनियर पीडीएफ़ 

FAQ e-Rojgar Samachar -

प्रश्न – बिजली विभाग भर्ती नोटिफ़िकेशन कैसे डाउनलोड  करें ?

उत्तर – छत्तीसगढ़ बिजली विभाग नोटिफ़िकेशन पीडीएफ़ डाउनलोड करने के लिए बिजली विभाग की official वेब साइड www.cspdcl.co.in पर जाकर या फिर www.erojgarsamachar.com से भी बिजली विभाग मे निकली नयी नौकरी की pdf download कर सकते है ।

See also  Sanvida Shikshak Bharti 2020 Chhattisgarh, छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती 2020,ब्रांड न्यूज़ E Rojgar Samachar

प्रश्न – Bijli vibhag मे निकली Computer Operator vacancy के लिए आवेदन कैसे करें ?

उत्तर –  cspdcl recruitment 2021 के अंतर्गत data entry operator के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन फार्म अप्लाई करना होगा ।

प्रश्न – cspdcl data entry operator salary कितनी होती है ?

उत्तर –  data entry operator की  salary, 19800 से 62600 /- तक होती है ।

बिजली विभाग भर्ती 2021 CG के लिए कुल कितने पोस्ट है ?

बिजली विभाग मे निकली भर्ती के लिए कुल 707 पोस्ट है जिसमे कम्प्युटर ऑपरेटर की कुल 400पद है तथा जूनियर इंजीनियर की कुल 307 पद निकली हुई है ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!