छत्तीसगढ़ पुलिस गृह विभाग में निकली भर्ती आवेदन जल्द करें , अंतिम तिथि 21-11-2024

छत्तीसगढ़ पुलिस गृह विभाग भर्ती 2024

cg police bharti 2024 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा पुलिस विभाग पर भर्ती के लिए e rojgar samachar vacancy जारी किया गया है | chhatiisgarh Police vibhag Recruitment पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी जो निर्धारित आयु सीमा और योग्यता रखते हो ऐसे उम्मीदवार अंतिम तिथि तक सबंधित विभाग को आवेदन प्रस्तुत कर सकते है परन्तु आवेदन करने से पूर्व e rojgar samachar पर, भर्ती के सम्बन्ध में दी गई सभी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े तथा अपनी योग्यता और रूचि के अनुसार पद का चयन कर आवेदन करें |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

विभाग से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

पद एवं पदों की संख्या –

cg police bharti में पद एवं पदों की विस्तार पूर्वक जानकरी के लिए Official Notification का अवलोकन किया जा सकता है जिसका लिंक निचे दिया गया है

छत्तीसगढ़ पुलिस गृह विभाग में निकली भर्ती आवेदन जल्द करें , अंतिम तिथि 21-11-2024

शैक्षणिक योग्यता : –

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा निकली पुलिस गृह विभाग की भर्ती के लिए योग्यता अलग – अलग पदों के लिए अलग – अलग योग्यता रखी गई है जो सम्बंधित विषय में स्नातक पास और उपनिरीक्षक (कंप्यूटर/ साइबर क्राईम) के लिए बी सी / बीएससी कंप्यूटर होना चाहिए ज्यादा जानकारी के E rojgar Samachar पर दी गई Link Notification का अवलोकन कर सकते है |

आयु सीमा :-

पुलिस गृह विभाग की भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 01 जनवरी 2024 को कम से कम 21 वर्ष और अधितम 28 वर्ष के मध्य होना होना चाहिए | छत्तीसगढ़ निवासियों के लिए आयु सीमा में छुट भी रखी गई है |

आवेदन का माध्यम एवं फीस –

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा निकली पुलिस गृह विभाग की भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन के माध्यम से स्वीकार किया जायेगा आवेदन करने का लिंक निचे दी गई और बात करें आवेदन फ़ीस की तो स्वयं आवेदन करने पर रुपये 47 से 50 /- तक लगेगा |

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज –

  • स्नातक की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नम्बर
  • इमेल आई डी
  • अनुभव प्रमाण पत्र (होने पर)
  • स्वयं का हस्ताक्षर

आवेदन कैसे करें –

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा निकली पुलिस गृह विभाग की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले Chhattisgarh Public Service Commission की मुख्य वेबसाइड online.ecgpsconline.in पर जाना होगा | नया अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और पुराना उम्मीदवार इमेल आईडी और पासवर्ड डालकर loging करके पूरा फॉर्म को भरते जाये |

चयन प्रक्रिया –

पुलिस गृह विभाग में भर्ती के लिए चयन, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के माध्यम से लिखित परीक्षा / शारीरिक दक्षता / कार्यानुभव के अनुसार प्राप्त अंको के अनुरूप अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा |

महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण –

नमस्ते ! मेरा नाम लोमन कुमार है | मै पिछले 4 सालों से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ | मै रोजगार समाचार, सामान्य ज्ञान , करेंट अफेयर्स , जॉब्स प्रोफाइल और फ्री नोट्स  की  जानकारी आसान भाषा में निरंतर देने का प्रयास करता हूँ,अतः लोगो को सही और सटीक जानकारी देना ही मेरा उद्देश्य है !

Leave a Comment