छात्रावास अधीक्षक और टीचर की कुल 6000 से अधिक पदों पर बम्फर भर्ती आवेदन जल्द करें |

EMRS Recruitment 2023: एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल में छात्रावास अधीक्षक और टीचर की भर्ती के लिए नई वैकेंसी निकली हुई है जिसके लिए स्नातक पास अभ्यर्थियों से ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है आवेदन सम्बंधित सभी जानकारी जैसे – योग्यता , आयुसीमा , आवश्यक दस्तावेज , आवेदन कैसे करें ,सैलरी , चयन प्रक्रिया आदि की जानकारी नीचे दी गई है |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

छात्रावास अधीक्षक और टीचर भर्ती 2023 Details :-

विभाग का नाम :-एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल
भर्ती /परीक्षा का नाम :-CBT से परीक्षा
आवेदन का माध्यम :-ऑनलाइन
नौकरी का स्थान :-All India

Chatrawas Adhikshak और Teacher भर्ती की पद एवं पदों की संख्या –

पद नाम-रिक्त पदों की संख्या
TGT5660 पद
Hostel Warden (Male)335 पद
Hostel Warden (Female)334 पद
कुल पद 6329 पद

शैक्षणिक योग्यता :-

पद नाम –योग्यता –
TGTस्नातक + बी एड पास 
Hostel Warden (Male)स्नातक पास 
Hostel Warden (Female)स्नातक पास 

आयु सीमा :-

न्यूनतम आयु –18 वर्ष 
अधिकतम आयु –35 वर्ष 
नोट :-आयु की गणना 01 जनवरी  2023 से किया जाएगा  एवं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु – सीमा में छुट दी जाती है ।

वेतनमान –

Post DetailsSubjectsPay Matrix
Trained Graduate
Teachers (TGTs)
English / Hindi / Mathematics /
Science/Social Studies/3rd Language/
Librarian
Level 7
(Rs.44900 – 142400/-)
Other TGTs
(Miscellaneous
posts)
Music/Art/PET (Male)/PET (Female)Level 6
(Rs. 35400-112400)
Hostel WardenLevel 5
(Rs. 29200 –92300)

आवेदन फीस :-

EMRS Recruitment 2023 Fees Details - TGT / Hostel Warden
TGT पद के लिए  –आवेदन फीस –
GEN /OBC / EWS 1500 /-
SC / ST / PH 00 /-
Hostel Warden पद के लिए  –आवेदन फीस –
GEN /OBC / EWS 1000 /-
SC / ST / PH 00 /-

आवश्यक दस्तावेज –

  • स्नातक का मार्कशीट
  • दसवी का मार्क शीट
  • मोबाइल नंबर / ईमेल आई डी
  • पास पोर्ट फोटो
  • हस्ताक्षर (स्व सत्यापित)
  • आधार कार्ड
  • अनुभव है तो जरुर डाले |

इन्हें भी देखें – छात्रावास अधीक्षक के कार्य / सैलरी

आवेदन कैसे करे : –

एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल में निकली भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से किया जाना है, तो आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फालो करना होगा -
  • सबसे पहले एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल (emrs) की official website- examinationservices.nic.in सर्च करना होगा |
  • अब सबसे पहले Registration करना होगा |
  • अब Registration करने के बाद आवेदन करने के लिए Password और Application No डालकर आवेदन करें |
  • TGT / Hostel Warden पद के लिए अलग – अलग आवेदन करना होगा |
  • अंत में Pay Examination Fee करने के बाद हार्ड कॉपी को जरुर अपने पास रखें |

विभाग के महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण :-

आवेदन की प्रारंभिक तिथि –    21 / 07 / 2023 
आवेदन की अंतिम तिथि – 18 / 08 / 2023
 आवेदन का माध्यम   ऑनलाइन
 पीडीएफ़ डाउनलोड –   Click Here
 टेलीग्राम से जुड़े –    Click Here
 Official Website  –  Click Here

चयन प्रक्रिया :-

एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल Recruitment के लिए चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा जिसमे चयन हेतु परीक्षा(CBT) के माध्यम से कुल 150 अंको का पेपर लिया जायेगा और साथ ही स्नातक में प्राप्त अंक और CBT परीक्षा में प्राप्त अंको में से अंतिम सूची मेरिट के आधार सम्बंधित पद के लिए चयन किया जायेगा |

नयी -नयी सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए हमारे whatsApp Group को जरुर ज्वाइन करें |

नमस्ते ! मेरा नाम लोमन कुमार है | मै पिछले 4 सालों से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ | मै रोजगार समाचार, सामान्य ज्ञान , करेंट अफेयर्स , जॉब्स प्रोफाइल और फ्री नोट्स  की  जानकारी आसान भाषा में निरंतर देने का प्रयास करता हूँ,अतः लोगो को सही और सटीक जानकारी देना ही मेरा उद्देश्य है !

Leave a Comment