cg vyapam job,cg vyapam job notification,cg vyapam job vacancies 2020,cg vyapam job in hindi
छत्तीसगढ़ राज्य विपणन मंडी संचालक के आदेशानुसार कृषि उपज मंडी समितियों के लिए स्वीकृत पदों के लिए राज्य के समस्त इच्छुक और पात्र अभ्यर्थियों से केवल ऑनलाइन के माध्यम से व्यापम के साइड www.cgvyapm.cgstategov.in पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है संबन्धित पोस्ट की सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस पोस्ट मे दिये गए जानकारी को अच्छे से पढे और नोटिफ़िकेशन से मिलान कर ले फिर मंडी निरीक्षक और Mandi upnirikshak cg {उप मंडी निरीक्षक } के पदों के लिए आवेदन करे ।
Cg Vyapam Exam And Online Form Details
छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण विभाग में नौकरी की सम्पूर्ण जानकारी – | |
---|---|
परीक्षा की तारीख – | 29 अप्रैल 2021 |
परीक्षा का समय – | 9 बजे से 12:15 तक |
आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि – | 18/03/2021 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि – | 05/04/2021 |
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि – | 19/04/2021 |
परीक्षा केंद्र – | अम्बिकापुर ,बिलासपुर ,दुर्ग,जंगलपुर,रायपुर,रायगढ़ कांकेर एवं दंतेवाड़ा |
इन्हे भी चेक करे :-
शैक्षणिक योग्यता (Qualification):-
छत्तीसगढ़ व्यापम के अंतर्गत निकली मंडी निरीक्षक / उप निरीक्षक के लिए अभ्यर्थी के पास कम से कम स्नातक पास होना चाहिए ।
आयु सीमा (Age Limit) :-
CG MANDI NIRIKSHAK / UP MANDI NIRIKSHAK JOB हेतु उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 से 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए आयु मे छुट की जानकारी के लिए Official Notification का अवलोकन कर सकते हैं।
आवेदन फीस (Application Fees):-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति – 200/-
अन्य पि॰ वर्ग – 250/-
सामान्य वर्ग – 350 /-
आवेदन कैसे करें (How To Apply) :-
छत्तीसगढ़ व्यापम मे निकली मंडी निरीक्षक और उप मंडी निरीक्षक के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा है स्पीड पोस्ट या कोरियर द्वारा प्राप्त आवेदनों पर कोई भी विचार नहीं किया जाएगा ।
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिये लिंक पर क्लिक करे –
cg mandi nirikshak syllabus :-
cg mandi nirikshak syllabus in hindi / cg mandi upnirikshak syllabus की बात करे तो इस परीक्षा मे कुल 150 प्रश्नों का समावेश होगी जिसमे प्रत्येक प्रश्नों पर एक अंक निर्धारित होगी यानि की कुल 150 अंकों की पेपर होगी ।
हिन्दी व्याकरण सहित कुल प्रश्न / अंक – 10 अंक
सामान्य अँग्रेजी व्याकरण सहित प्रश्न – 10 अंक
सामान्य मानसिक योग्यता प्रश्न – 15 अंक
कम्प्युटर सामान्य जानकारी प्रश्न – 20 अंक
सामान्य ज्ञान प्रश्न – 35 अंक
गणित का प्रश्न – 30 अंक
छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी प्रश्न – 15 अंक
समसामयिक घटना / खेल कूद / देश विदेश प्रश्न – 15 अंक
CG Mandi Form compleate हुआ है की नहीं जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें !
Cg Mandi Form Transation Status की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें !
CG Mandi Nirikshak Recruitment Notification 2021
मंडी निरीक्षक मे क्या काम करना होता है जाने इस विडियो मे –
FAQ लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब :-
छत्तीसगढ़ व्यापम निरीक्षक क्या होता है ?
जवाब :- यह एक कृषि विपिणन समिति द्वारा निरीक्षक भर्ती है ।
छत्तीसगढ़ व्यापम मंडी निरीक्षक / उप निरीक्षक परीक्षा कब होगी ?
जवाब :- छ गढ़ व्यापम द्वारा होने वाली मंडी निरीक्षक और उप निरीक्षक की परीक्षा 29 अप्रैल 2021 को होगी ।
छत्तीसगढ़ में मंडी निरीक्षक / उप निरीक्षक भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे ?
जवाब :- छ गढ़ मे निकली मंडी निरीक्षक और उप निरीक्षक के लिए आवेदन करने के लिए व्यापम की मुख्य साइड www.cgvyapm.cgstategov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा ।
छत्तीसगढ़ व्यापम मंडी निरीक्षक / उप निरीक्षक भर्ती के लिए क्या योग्यता क्या होनी चाहिए है ?
जवाब :- छत्तीसगढ़ मे निकली मंडी निरीक्षक और उप निरीक्षक के लिए योग्यता स्नातक पास होना चाहिए ।
छत्तीसगढ़ व्यापम मंडी निरीक्षक / उप निरीक्षक Exam. Syllabus की जानकारी कहा मिलेगी ?
जवाब :- छत्तीसगढ़ मंडी निरीक्षक और उप निरीक्षक सिलैबस के बारे मे जानकारी आपको www.erojgarsamachar.com पर देखने को मिलेगा ।
छत्तीसगढ़ व्यापम मंडी निरीक्षक (Mandi Inspector) का क्या कार्य होता है है ?
जवाब :- Cg Mandi Inspector का काम यही होता है कि राज्य विपणन मंडी मे होने वाली काम सरकारी नियमानुसार हो रही है या नहीं उसकी निरीक्षण करते रहना तथा सभी नियुक्त दुकानों से राजस्व संग्रहण कर सरकार तक सही से पहुंचाना होता है ।