छत्तीसगढ़ मे BA Bed / Bsc Bed / cg deled counselling 2020 की प्रक्रिया लगभग शुरू हो चुकी है इस बार इसकी प्रक्रिया मे बदलाव किया गया है , इस बार Cg Bed Counselling 2020,के लिए कोई interest exam नहीं देना होगा बल्कि इस बार सीधे ही Cg Bed Counselling लिया जा रहा यानि की इस वर्ष Cg Bed Admission के लिए आपके 12वी /Graduation के प्रतिशत के अनुरूप जाति अनुसार मेरिट निकालकर Cg Bed Counselling merit list तैयार कर Admission दिया जा रहा है ।
छत्तीसगढ़ BA Bed / Bsc Bed के लिए योग्यता – 12वी /Graduation पास
चयन प्रक्रिया – Cg Bed Admission 2020, के लिए अभ्यर्थी के पास कम से कम स्नातक मे 45 % के साथ के उत्तीर्ण होना चाहिए ।
Cg BA Bed Online counselling कैसे करे – दोस्तो अगर आप Cg Bed Counselling 2020 के लिए Online Apply करना चाहते है तो आपको SCERT की मुख्य साइड मे जाना होगा उसके बाद आपको New Registration पर click करना होगा ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे – Click Here
छत्तीसगढ़ BA Bed / Bsc Bed फीस कितना है – Cg Bed Counselling 2020,के फीस 300 रूपिये है । और Admission के लिए अलग शुल्क देना होगा ।
छत्तीसगढ़ बी एड आवश्यक दस्तावेज़ –
- Cg Bed Counselling 2020, आवेदन की हार्ड कॉपी ।
- 12वी /10वी / स्नातक की मार्क शीट
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- स्थानातरण प्रमाण पत्र
- एडमिशन फीस
- पासपोर्ट फोटो
- आधार कार्ड
Cg Bed Counselling 2020,मेरिट लिस्ट की सूची कब से कब तक –
- प्रथम लिस्ट – 6अक्टूबर 2020
- दाखिला तिथि – 12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर
- दूसरा लिस्ट – 29 अक्टूबर 2020
- दाखिला तिथि – 03 नवम्बर से 07 नवम्बर
- तीसरा लिस्ट – 19 नवम्बर 2020
- दाखिला तिथि – 25 नवम्बर से 01 दिसंबर