छत्तीसगढ़ मे data entry operator / vahan chalak और biomedical engineering के लिए निकली नई job 2021

  

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

  Chhattisgarh Rojgar samachar 2021  

Swasthya Vibhag Vacancy 2021, के अंतर्गत  जिला चिकित्सालय दुर्ग  मे बायोमेडिकल इंजीनियर , डाटा एंट्री आपरेटर और वहाँ चालक  के लिए Walk In Interview के आधार पर सीधे रूप मे भर्ती लिया जाना है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 27 फरवरी 2021 को प्रातः 10:00 बजे जिला चिकित्सालय के टेलीमेडिसिन हाल मे स्वयं उपस्थित होकर  वॉक इन इंटरव्यू देना होगा परंतु आवेदन करने से पहले E rojgar samachar 2021 में दिये गए जानकारी को अच्छे से Read कर ले उसके बाद अपनी  रुचि के अनुसार पद का चयन करे एवं एक बार Official Notification का अवलोकन जरूर करें । 

छत्तीसगढ़ रोजगार समाचार 2021

विभाग का नाम  –  जिला चिकित्सालय दुर्ग (जीवनदीप समिति )

पद का नाम  –

  1. biomedical engineering
  2. data entry operator
  3. vahan chalak 

शैक्षणिक योग्यता –  

  1. बायोमेडिकल इंजीनियर  – 10वी / 12वी  पास साथ मे एम .टेक / एम . ई . मे डिग्री 
  2. डाटा एंट्री आपरेटर –  10वी / 12वी  पास साथ मे  PGDCA / COPA अन्य डिप्लोमा 
  3. वाहन चालक  8वी पास  / ड्राविंग  लाइसेन्स 
वेतनमान  – 
biomedical engineering salary – 7000 /-
data entry operator salary –        6000 /-
vahan chalak salary –                   5500/-


आयुसीमा  –  जिला चिकित्सालय दुर्ग  के लिए अभयर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए आयु की गणना 1 जनवरी 2021  से किया जाएगा । 

चयन प्रक्रिया  –  छत्तीसगढ़ स्वास्थय विभाग  दुर्ग  के लिए चयन हेतु वाक इन इंटरव्यू  लिया जाएगा  उसके बाद आपके शैक्षणिक योग्यता /  कार्यानुभव के आधार पर मेरिट निकाला जाएगा, ज्यादा जानकारी के लिए विज्ञापन जरूर देखें  ।  

आवेदन कैसे करें   –  इस पोस्ट के लिए आपको आवेदन नहीं करना होगा बल्कि आपको स्वयं 27 फरवरी को इंटरव्यू के लिए जाना होगा  समय 10:00 बजे से 1:00 बजे के  मध्य  । 
 महत्वपूर्ण तिथि एवं बाहरी लिंक  –
पदो की संख्या –कुल – 05 पद
महत्वपूर्ण तिथि –अंतिम तिथि – 27/02/2021
मुख्य वेबसाइड –Click Here
PDF डाउनलोड –Click Here
महत्वपूर्ण दिशा निर्देश –  
  1. छत्तीसगढ़ के सभी योग्य उम्मीदवार वाक इन इंटरव्यू के लिए जा सकते है । 
  2. पंजीयन हेतु निर्धारित समय 10:00 से 1:00 तक 
  3. आवेदन पत्रो की छटाई -1:00 बजे से  2:00 बजे तक 
  4. पात्र / अपात्र की सूची का प्रकाशन – दोपहर 4:00 बजे 
  5. दावा आपत्ति हेतु समय – शाम 5:30 बजे तक  
  6. मेरिट  सूची के  लिए पुनः ई – रोजगार समाचार का अवलोकन करते रहे ।  
  7. छत्तीसगढ़ रोजगार की जानकारी के लिए erojgarsamachar .com का अवलोकन करते रहे ।
इन्हे भी चेक करे – 5वी / 10वी / 12वी पास – Click Here 


*********************************************************************

Leave a Comment