Cg Police Bharti 2019-20 मे होनी वाली भर्ती प्रक्रिया कोविड – 19 के कारण स्थगित कर दिया गया था जिसे अब पुनः मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आदेशानुसार शुरू करने का निर्देश दिया गया है ।
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा कब और कहा होगी ?
छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए भर्ती प्रक्रिया में एक बार और गतिशीलता आई है यानि अब बीच मे रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया अब जल्द ही पूर्ण होगी जिसके लिए दिशा निर्देश जारी हो चुकी है ।
Cg Police Bharti 2019-20 वाली, भर्ती प्रक्रिया के लिए संभाग वार रेंज तैयार किए है जिसके आधार पर 4 जनवरी से सभी संभाग मे शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हो जाएगी जिसके लिए Cg Police PET आयोजन के लिए प्रस्तावित शेड्यूल तय हो चुकी है।
Cg Police PET Time Table 2019-2020
Cg police job मे भर्ती संभाग , रायपुर ,दुर्ग , बिलासपुर ,सरगुजा और बस्तर इस सभी संभाग मे शारीरिक दक्षता परीक्षा 4 जनवरी से लेकर 19 फरवरी तक चलेगी इसका विवरण निम्न अनुसार है –
- रायपुर – रायपुर जहां पर 11,674 कुल अभ्यर्थियों का 04 जनवरी से लेकर 03 फरवरी 2021 तक PET परीक्षा होगी ।
- दुर्ग – दुर्ग जहां पर 21,140 कुल अभ्यर्थियों का 04 जनवरी से लेकर 06 फरवरी 2021 तक Cg Police Pet exam होगी ।
- बिलासपुर – जहां पर 5,649 कुल अभ्यर्थियों का 04 जनवरी से लेकर 16 जनवरी 2021 तक Cg Police Pet exam होगी।
- सरगुजा – जहां पर कुल 3588 अभ्यर्थियों का 04 जनवरी से लेकर 12 जनवरी 2021 तक Cg Police Pet exam होगी ।
- बस्तर – जहां पर कुल 6710 अभ्यर्थियों का 04 जनवरी से लेकर 19 जनवरी 2021 तक Cg Police Pet exam होगी ।
शारीरिक दक्षता परीक्षा चयन सूची कब आएगी –
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 19 फरवरी तक चलेगी उसके बाद इसकी दावा आपत्ति चयन सूची लगभग 20 फरवरी से आ जाएगी ।
Cg Police Bharti शारीरिक दक्षता परीक्षा एडमिट कार्ड – Coming soon…….
इस पोस्ट को अपने दोस्तो के पास भी शेयर करें ।